Buxar News : जेंडर फॉर्म से महिलाओं की समस्याओं का होगा समाधान

केसठ प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को जीविका दीदी अधिकार केंद्र के तहत प्रखंड स्तरीय जेंडर फॉर्म का गठन किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 16, 2025 10:07 PM

केसठ. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को जीविका दीदी अधिकार केंद्र के तहत प्रखंड स्तरीय जेंडर फॉर्म का गठन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि दिला परियोजना प्रबंधक दयानिधि चौबे ने दीप प्रज्वलित कर किया. अध्यक्षता बीडीओ विजय कुमार ससौरभ ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन बीपीएम धर्मवीर गुप्ता ने किया. अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि दयानिधि चौबे ने कहा कि प्रखंड में जेंडर फॉर्म के गठन से महिलाओं के प्रति होने वाली घरेलू हिंसा और अन्य किसी भी प्रकार की हिंसा का समाधान इस कमेटी के माध्यम से किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसमें छोटी-छोटी हिंसा भी शामिल है, जिन्हें दीदी अधिकार केंद्र पर आसानी से सुलझाया जायेगा. बीडीओ विजय कुमार ससौरभ ने सभी जीविका दीदियों को जेंडर फॉर्म के महत्व और गठन को लेकर जागरूक किया. उन्होंने घरेलू हिंसा के प्रकार और उनके समाधान के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की. मौके पर सीओ अभिषेक गर्ग, प्रधानाध्यापक नसरूद्दीन अंसारी, दीदी अधिकार केंद्र के समन्वयक मीरा देवी, नोडल पुष्पा कुमारी, पूजा कुमारी, सोनम कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, जावेद आलम, दास हरिया देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इस पहल से प्रखंड में महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा मजबूत होगी और घरेलू हिंसा से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित होगा. जेंडर फॉर्म महिलाओं के लिए सुरक्षा और न्याय का प्रभावी माध्यम साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है