buxar news : सफलता के लिए लक्ष्य के साथ नियमित प्रयास जरूरी
buxar news : तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
buxar news : बक्सर. हेरिटेज स्कूल अर्जुनपुर के प्रांगण में दिलीप पाठक मेमोरियल स्पोर्ट्स मिट के तीसरे एवं अंतिम दिन का आयोजन काफी उत्सवी माहौल में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक, निदेशक डॉक्टर प्रदीप कुमार पाठक, प्राचार्या सुषमा कुमारी एवं वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर श्रीनिवास चतुर्वेदी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया. विद्यालय के प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक एवं निदेशक डॉक्टर प्रदीप कुमार पाठक ने सभी सम्मानित अतिथियों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो प्रदान करते हुए सम्मानित किया. सम्मानित अतिथियों की उपस्थित में तीसरे और अंतिम दिन के खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में द्वितीय दिन के सभी जीते हुए प्रतिभागियों एवं कुछ तीसरे दिन के प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा मेडल एवं सर्टिफिकेट द्वारा पुरस्कृत करते हुए उत्साहवर्धन किया गया. गुरुवार को इस खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन कक्षा छठी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर विभिन्न हाउसों के छात्र-छात्राओं ने भिन्नात्मक टीम गेमों में हिस्सा लिया. जैसे बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबॉल, वाली वाल, कबड्डी ब्वॉयज जेवलिन थ्रो, शॉट पुट इत्यादि. इस प्रतियोगिता को सफलता के साथ संपादित कराने में विद्यालय के सभी शिक्षकों के अलावा विशेष रूप से फिजिकल टीचर जय कुमार सिंह का था. उनके खेल सहयोगी के रूप में तकनीकी पदाधिकारी शीतल कुमारी, सानिया एवं नमो मिश्रा का अमूल्य योगदान रहा. विद्यालय प्रबंधन के द्वारा इन सभी खेल जगत के वरिष्ठ एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया. अतिथियों में विशेष रूप से सदर एसडीएम अविनाश कुमार, महिला थाना की थानाध्यक्ष प्रतिभा कुमारी, अवर निरीक्षका कंचन कुमारी शामिल रहे. प्रदीप ओझा, जगदीश तिवारी, निर्मल कुमार सिंह, सतीश चंद्र त्रिपाठी, सरोज सिंह, डॉ श्रीनिवास चतुर्वेदी, डॉक्टर तनवीर फरीदी, राजू ठाकुर, अरुण कुमार सिंह, श्याम नारायण मिश्रा, दीपक अग्निहोत्री, नरेंद्र कुमार पाण्डेय, कीर्ति शेखर इत्यादि लोगों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए विद्यालय के बच्चों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया. विद्यालय का वार्षिक खेलकूद समारोह का तीसरा और अंतिम दिन बहुत ही आनंददायक एवं शानदार रहा. बच्चों ने असीम ऊर्जा एवं उत्साह के साथ खेलों में अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित होते हुए खुशियों से झूम पड़े. विद्यालय के निदेशक डॉ प्रदीप कुमार पाठक ने विद्यार्थियों को इस अवसर पर संबोधित करते हुए उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी. बच्चों को जीवन में सफल होने के लिए नियमित एवं नियत लक्ष्य के साथ निरंतर जीवन में सफल प्रयास करने के लिए अपील किया. उन्होंने ने बताया कि सतत प्रयास कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी सफलता को स्थापित कर देता है. साहस के साथ चुनौतियों का मुकाबला विपरीत परिस्थिति में भी जीत दिलाता है. अतः हार-जीत से परे रहकर अपने लक्ष्य का निर्धारण करते हुए किसी भी प्रतियोगिता के लिए प्रयास करके, निश्चित तौर पर आप एक समृद्ध एवं शानदार व्यक्तित्व के स्वामी हो सकते हैं. आप सभी आने वाले समय के समृद्ध समाज के नेतृत्वकर्ता है. खेल सिर्फ आत्म विश्वास को ही नहीं बढ़ाता अपितु कार्य कुशलता में प्रवीणता भी स्थापित करता है. विद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर सुषमा ने अपने संबोधन में बच्चों को खेल भावना का सम्मान करते हुए सभी प्रकार के खेलों को समाज में उचित स्थान प्रदान करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
