Buxar News : जेकेएसबी स्कील इंडिया को सौंपा गया सरकारी विद्यालयों का सफाई कार्य

जिले के सरकारी विद्यालयों में एजेंसी के माध्यम से साफ-सफाई के लिए तैनात हाउसकिपिंग एजेंसियों का विवाद अब लगभग समाप्त हो गया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 16, 2025 10:21 PM

बक्सर. जिले के सरकारी विद्यालयों में एजेंसी के माध्यम से साफ-सफाई के लिए तैनात हाउसकिपिंग एजेंसियों का विवाद अब लगभग समाप्त हो गया है. विभाग से प्राप्त निर्देश के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी संदीप रंजन ने फर्स्ट आइडिया डिजिटल कंपनी को हटाकर उनके स्थान पर राज्य स्तर से निविदा के माध्यम से चयनित जेकेएसबी स्कील इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को कार्य सौंप दिया है. इसके तहत अब डुमरांव, नावानगर और इटाढ़ी प्रखंडों के सरकारी विद्यालयों में सफाई का कार्य जेकेएसबी कंपनी करेगी. डीइओ ने साफ-सफाई कार्य आवंटन में अनियमितता करने वाले दोषी पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है. वर्ष 2023 में राज्य स्तर से सरकारी विद्यालयों में सफाई के लिए निविदा जारी की गयी थी, जिसमें जेकेएसबी स्कील इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बक्सर, चौसा, नावानगर, इटाढ़ी और डुमरांव प्रखंडों के लिए कार्य आवंटित किया गया था. एजेंसी ने कार्य प्रारंभ कर दिया था, लेकिन नवंबर 2023 में तत्कालीन डीईओ अनिल द्विवेदी ने जेकेएसबी स्कील इंडिया और आरएस एंटरप्राइज को शोकॉज नोटिस जारी किया कि कार्य सही ढंग से नहीं किया जा रहा है. इसके बाद कुछ प्रखंडों का कार्य फर्स्ट आइडिया डिजिटल को सौंप दिया गया, जिससे विवाद बढ़ गया. जांच में यह सामने आया कि जिस समय जेकेएसबी को शोकॉज किया गया, उसके पांच दिन पहले ही फर्स्ट आइडिया से डुमरांव, नावानगर और इटाढ़ी के लिए सहमति पत्र लिया गया था और उन्हें वर्क ऑर्डर दे दिया गया था. जेकेएसबी से कार्य के लिए एग्रीमेंट किया गया और उन्हें कार्य मुक्त करने का आदेश कभी जारी नहीं हुआ. स्थानीय सांसद द्वारा डीएम को भेजे पत्र के आधार पर तीन सदस्यीय टीम से जांच करायी गयी, जिसमें यह तथ्य उजागर हुए. जांच रिपोर्ट के आधार पर डीइओ संदीप रंजन ने विभाग से मार्गदर्शन लिया और कार्रवाई करते हुए जेकेएसबी स्कील इंडिया को कार्य आवंटित किया गया. अब जिले के सरकारी विद्यालयों में सफाई कार्य नियमित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न होगा. डीइओ ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि निविदा प्रक्रिया और कार्य आवंटन में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी और सभी नियमों का पालन किया जाएगा. इससे स्कूल परिसर की सफाई और बच्चों के लिए स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है