बक्सर : सरस्वती पूजा पंडाल में सो रहे युवक के सीने में दागी गोली, मौके पर मौत, दो गिरफ्तार

सरस्वती पूजा के लिए बने पंडाल में सो रहे एक युवक की हत्या कर दी गयी है. मामला शनिवार की रात शहर के शांति नगर मोहल्ले का है. अपराधी मोटरसाइकिल पर आये थे और पंडाल में सो रहे राजेश पासवान का पहले चेहरा देखा, फिर सीने में गोली दाग दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2023 2:42 PM

बक्सर. सरस्वती पूजा के लिए बने पंडाल में सो रहे एक युवक की हत्या कर दी गयी है. मामला शनिवार की रात शहर के शांति नगर मोहल्ले का है. अपराधी मोटरसाइकिल पर आये थे और पंडाल में सो रहे राजेश पासवान का पहले चेहरा देखा, फिर सीने में गोली दाग दी. गोली की आवाज सुनते ही इलाके में दहशत फैल गयी. अपराधी गोली मार कर रात में फरार हो गए. अपराधियों के भागने पर वहां पर मौजूद लोग शोर करने लगे, लेकिन वो भाग चुके थे. राजेश को आनन-फानन में परिजन सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है. राजेश पासवान पेशे सेड बाइक मिस्त्री का काम करता था.

कुछ दिन पहले हुआ था विवाद 

जानकारी के अनुसार देवी सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के बाद अन्य लड़कों के साथ राजेश पासवान भी सोया था. अपराधियों ने पहले उसका चेहरा पहचाना और उसके बाद उसके ऊपर गोली चलायी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब देर रात दो बजे काले रंग के मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार होकर पहुंचे थे. पंडाल में घुसते ही अपराधियों ने सबका चेहरा देख कर छोड़ दिया और राजेश पासवान के दाहिने सीने पर गोली दाग दी. राजेश के पिता अक्षय लाल पासवान ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले दिनों राजेश का विवाद हुआ था, लेकिन आपस में मिल बैठ कर इस मामले को सुलझा लिया गया था. अचानक आकर इन लोगों ने मेरे बेटे को गोली मार दी.

दो लोग गिरफ्तार 

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों के नाम गोपी चौहान उर्फ विशाल चौहान और छोटू चौहान है. उनको रात से पुलिस पकड़ने के प्रयास में लगी थी. टाइगर मोबाइल और डीआयू सहित नगर थाना की पुलिस उनको उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है. नगर थाना प्रभारी दिनेश मालाकार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि रात में दो बजे के लगभग जब सूचना मिली थी कि एक युवक को गोली मारी गई है. पुलिस टीम फौरन वहां पहुंची और जांच में जुट गई. दो लोगों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल दोनों गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version