buxar news : लेवाड़ गांव के पास झाड़ियों में मिला युवक का शव

buxar news : जहर से मौत की जतायी जा रही आशंका

By SHAILESH KUMAR | November 25, 2025 10:09 PM

buxar news : कृष्णाब्रह्म. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के लेवाड़ गांव के उत्तरी हिस्से में मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गयी, जब झाड़ियों के बीच एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृत अवस्था में पड़े युवक के शव को बरामद कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार मृतक लगभग 20 वर्ष का युवक था. शव की स्थिति देखकर प्रथम दृष्टया कई आशंकाएं उभरकर सामने आयी हैं. ग्रामीणों ने बताया कि युवक के मुंह से झाग निकला हुआ था, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कहीं उसकी मौत जहर के कारण तो नहीं हुई. हालांकि पुलिस का कहना है कि मृत्यु का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. मृतक युवक की पहचान बड़का ढकाइच गांव निवासी स्वर्गीय रितेश कुमार दूबे के पुत्र नारायण दूबे के रूप में की गयी है. पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दे दी गयी है. अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में शोक और दहशत दोनों का माहौल है. लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं, लेकिन पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से बच रही है. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संदीप कुमार राम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. प्राथमिक जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और युवक की मौत कैसे हुई, यह रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है. घटना स्थल की परिस्थिति, शव की स्थिति और मृतक की पहचान सामने आने के बाद यह मामला और भी रहस्यमयी प्रतीत हो रहा है. स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि युवक की मौत के पीछे कोई गहरी वजह हो सकती है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही इस रहस्यमयी मौत के पीछे की सच्चाई सामने आ पायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है