buxar news : पानी भरे चाट में पलटी तेज रफ्तार बाइक, दो युवकों की मौत

buxar news : राजपुर थाना क्षेत्र के हेठुआ-बिजौली मुख्य पथ पर पुल के पास हुआ हादसा

By SHAILESH KUMAR | December 14, 2025 10:11 PM

buxar news : राजपुर. थाना क्षेत्र के हेठुआ बिजौली मुख्य पथ पर पुल के समीप तेज रफ्तार बाइक पलटने से दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान हेठुआ पंचायत के नोनौरा गांव निवासी शिव पासवान के 19 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार एवं महेंद्र चौहान के 20 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात बिजौली गांव में किसी के यहां पार्टी थी, जहां से देर रात दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक हेठुआ गांव पहुंचती, इससे कुछ दूर पहले ही अकोला डीह पुल के समीप अचानक अनियंत्रित होकर बाइक पानी भरे नाले में चली गयी. इससे दोनों अचेत हो गये. कुछ देर बाद लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, तो इसकी सूचना थाने को दी. गश्त पर निकली डायल 112 की टीम ने तत्काल दोनों युवकों को बाहर निकाला व दोनों को लेकर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल पहुंची. परंतु अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में राजू कुमार की मौत हो गयी. इधर, अस्पताल पहुंचने पर अर्जुन को देखते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना परिजनों को दी गयी, तो घर में कोहराम मच गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया. थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है