Buxar News : 2.60 लाख बच्चों को पिलायी जायेगी पोलियोरोधी दवा

जिले में शिशुओं को पोलियो से बचाने के लिए विशेष अभियान मंगलवार से शुरू किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 16, 2025 9:58 PM

बक्सर. जिले में शिशुओं को पोलियो से बचाने के लिए विशेष अभियान मंगलवार से शुरू किया गया. इस अवसर पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बक्सर में जिला पदाधिकारी साहिला ने नवजात शिशु को पोलियोरोधी दवा की दो बूंद पिला कर अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया. इसके साथ ही पुराना सदर अस्पताल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पदाधिकारी ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर जिले में इस महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर डीएम साहिला ने सभी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता के लिए आम जनता से सहयोग की अपील की. उन्होंने लोगों से कहा कि इस अभियान में सक्रिय भागीदारी आवश्यक है और सभी को अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी और तत्परता से निभानी चाहिए. जिले में यह अभियान 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा. इसमें जन्म से पांच वर्ष तक के लगभग 2 लाख 60 हजार बच्चों को पोलियोरोधी खुराक दी जाएगी. जिलेभर में कुल 760 टीमों का गठन किया गया है, जिनमें 623 डोर-टू-डोर टीमें, 112 ट्रांजिट टीमें रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसी सार्वजनिक जगहों पर बच्चों को खुराक देने के लिए तथा 13 मोबाइल टीमें ईंट भट्टा, घुमंतु आबादी और अन्य कठिन क्षेत्र में भ्रमण कर पोलियो ड्रॉप पिलायेंगी. अभियान के सफल संचालन और निगरानी के लिए 277 पर्यवेक्षक तैनात किये गये हैं. इस अभियान में आशा कार्यकर्ता, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका और स्थानीय स्वयंसेवकों का सहयोग लिया जा रहा है. कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती, डॉ संजय कुमार, डॉ शालिग्राम पांडेय, डीपीएम, डीपीसी जावेद आवेदी, डीसीएम जिला स्वास्थ्य समिति बक्सर, एमएमसी यूनिसेफ, वीसीसीएम यूएनडीपी, एमओआइसी डॉ विंध्याचल सिंह, बीएचएम प्रिंस सिंह एवं बीएमसी आलोक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. अधिकारीयों ने कहा कि इस अभियान से पोलियो उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण सफलता मिलने की उम्मीद है और सभी को अभियान में पूर्ण सहयोग करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है