भोजपुर में मौजूद 11 विदेशी लोगों की हुई जांच

भोजपुर : बिहार के भोजपुर में इंडोनेशिया के चार, मलयेशिया के सात और मुंबई से दो अनुवादकों का बुधवार को स्वास्थ्य टीम ने जांच किया. जिला स्वास्थ्य टीम में स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ, डब्लूएचओ कर्मी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे. जांच के दौरान नया भोजपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ हेसामुद्दीन उपस्थित […]

By Prabhat Khabar | April 3, 2020 6:07 AM

भोजपुर : बिहार के भोजपुर में इंडोनेशिया के चार, मलयेशिया के सात और मुंबई से दो अनुवादकों का बुधवार को स्वास्थ्य टीम ने जांच किया. जिला स्वास्थ्य टीम में स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ, डब्लूएचओ कर्मी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे. जांच के दौरान नया भोजपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ हेसामुद्दीन उपस्थित रहे. इस दौरान एसडीओ हरेंद्र राम, डीएसपी केके सिंह मौजूद रहे. मलेशिया से कमरूल रियोहयन, नवीज अमजन, नूर अमजन मो. इलियास है. वहीं इंडोनेशिया के नूर मो. युसूफ, जियांग मौलाना युसूफ, इरियाअला दारजोई, इमाम अकबर और मुंबई से अनदी, इलियास इलाहमोई, इमोल्लांक है और दो भारतीय में अहरीब हवा, अब्दुल वाहिजो है. डीडीसी अरविंद कुमार ने बताया कि सभी लोगों का सेंपल ले लिया गया है, जिसे आज पटना भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version