BSEB: मैट्रिक व इंटर के दूसरी डमी Admit Card जारी, 1 दिसंबर तक छात्र करा सकते हैं त्रुटि में सुधार

मैट्रिक व इंटर के द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. एक दिसंबर तक छात्र त्रुटि में सुधार करा सकते हैं. वहीं, बोर्ड ने कहा कि स्टूडेंट्स स्वयं भी अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें त्रुटि हो, तो अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से सुधार करा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 26, 2022 6:37 AM

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा-2023 का द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह एक दिसंबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. मैट्रिक परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड http://secondary.biharboardonline.com/ व इंटर परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड http://inter23.biharboardonline.com पर उपलब्ध रहेगा. डमी एडमिट कार्ड में हुई त्रुटियों का संशोधन स्टूडेंट्स एक दिसंबर तक कर सकते हैं.

बोर्ड करेगा जांच

बोर्ड ने कहा है कि फर्स्ट डमी एडमिट कार्ड में 18 नवंबर तक सुधार करने को कहा गया था. इसमें नाम की स्पेलिंग में सुधार करना था, लेकिन कई स्कूलों ने स्टूडेंट्स के नाम, माता व पिता के नाम और जन्मतिथि में सुधार के लिए भी आवेदन कर दिया, जबकि बोर्ड ने पहले ही कह दिया था कि इन तीन प्रकार के बॉक्स में कोई सुधार नहीं होगा. बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के नाम व माता-पिता के नाम सुधार आने के बाद बोर्ड ने द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी किया है. बोर्ड ने इस सभी स्कूलों से नाम, माता-पिता के नाम और जन्मतिथि के संबंध में लिस्ट व साक्ष्य देने को कहा है. इन सभी स्कूलों को एक दिसंबर तक साक्ष्य के साथ इमेल करने को कहा है. बोर्ड इसका अवलोकन करेगा. अवलोकन के दौरान गलत पाये जाने वाले स्कूलों पर बोर्ड कार्रवाई करेगा.

बकाया शुल्क एक दिसंबर तक कर सकते हैं जमा

बोर्ड ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता के नाम और जन्मतिथि में कोई सुधार नहीं होगा. स्टूडेंट्स स्वयं भी अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें त्रुटि हो, तो अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से सुधार करा सकते हैं. वहीं, बोर्ड ने कहा है कि मैट्रिक व इंटर परीक्षा के फॉर्म के मद में बकाया शुल्क 18 नवंबर तक जमा नहीं किया है अथवा जमा किया गया शुल्क संस्थान के बैंक खाते में वापस हो गया है, उसकी सूची बोर्ड ने वेबसाइट पर जारी की है. शिक्षण संस्थान बकाया शुल्क एक दिसंबर तक जमा कर सकते हैं. एक दिसंबर तक शुल्क जमा नहीं करने पर उक्त परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जायेगा. इसकी जवाबदेही उन शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी. स्टूडेंट्स को अगर असुविधा होती है, तो बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर इंटर के लिए 0612-2230039 व मैट्रिक के लिए 0612-2232074 पर कॉल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version