BSEB Exam 2021 : मैट्रिक और इंटर परीक्षा से पहले एग्जाम सेंटर को लेकर Bihar Board ने जारी किया ये अहम निर्देश, जानें

BSEB exam 2021 Latest Update : परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, ब्लूटूथ व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स लेकर आना मना किया गया है. परीक्षा ड्यूटी में लगे शिक्षक भी परीक्षा कार्य संबंधित कागजात के अतिरिक्त कोई अन्य कागजात परीक्षा केंदर पर नहीं ले जायेंगे. मोबाइल फोन का उपयोग भी वर्जित रखेंगे. परीक्षा केंद्र के अंदर केंद्राधीक्षक के सहयोग मे जो भी शिक्षक, सुरक्षित वीक्षक या अन्य कर्मी उपस्थित रहेंगे व अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखेंगे.

By Prabhat Khabar | January 20, 2021 7:28 PM

BSEB Exam 2021 : परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, ब्लूटूथ व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स लेकर आना मना किया गया है. परीक्षा ड्यूटी में लगे शिक्षक भी परीक्षा कार्य संबंधित कागजात के अतिरिक्त कोई अन्य कागजात परीक्षा केंदर पर नहीं ले जायेंगे. मोबाइल फोन का उपयोग भी वर्जित रखेंगे. परीक्षा केंद्र के अंदर केंद्राधीक्षक के सहयोग मे जो भी शिक्षक, सुरक्षित वीक्षक या अन्य कर्मी उपस्थित रहेंगे व अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखेंगे.

अपने साथ काम करने वाले कर्मियों की करवा सकते हैं प्रतिनियुक्ति- अपने विद्यालय, महाविद्यालय को छोड़कर किसी अन्य चयनित संस्थान में केंद्राधीक्षक नियुक्त किये जाने की स्थिति में केंद्राधीक्षक, यदि आवश्यकता समझें तो, परीक्षा संबंधी व्यवस्था में अपने सहयोग हेतु अधिकतम चार तृतीय व दो चतुर्थवर्गीय कर्मियों को (जो उनके स्कूल में साथ काम करते हों) प्रतिनियुक्त अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी से करा सकते हैं .

तृतीय वर्गीय कर्मी को प्रतिदिन 200 रुपये और चतुर्थ वर्गीय कर्मी को प्रतिदिन मिलेंगे 125 रुपये- मैट्रिक परीक्षा में यदि किसी परीक्षा केंद्र पर अधिकतम एक हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे तो, अधिकतम चार तृतीय वर्गीय व चार चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की प्रतिनियुक्ति परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक अपने सहयोग के लिए कर सकते हैं. एक हजार से दो हजार परीक्षार्थी होने पर छह तृतीय व चार चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर सकते हैं. दो हजार से अधिक परीक्षार्थी रहने पर आठ तृतीय व चार चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की प्रतिनियुक्ति परीक्षा केंद्र पर कर सकते हैं. तृतीय वर्गीय कर्मी को प्रतिदिन 200 रुपये और 125 रुपये चतुर्थ वर्गीय कर्मी को प्रतिदिन की दर से समिति द्वारा राशि भेजी जायेगी.

देना होगा घोषणा पत्र- इस परीक्षा में यदि केंद्राधीक्षक के कोई निकट संबंधी सम्मिलित हो रहे हों, तो कृपया केंद्राधीक्षक का दायित्व को स्वीकार न करें. इसकी सूचना तुरंत समिति को दें. साथ ही परीक्षा संचालन में संलग्न कर्मियों से भी इस बात का घोषणा पत्र लिया जाये कि उस परीक्षा केंद्र पर उसका कोई वार्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो रहा है.

Also Read: Coronavirus in Bihar : AIIMS में कोरोना से तीन लोगों की मौत, PMCH में मिले आठ नये मरीज

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version