APO अभ्यर्थी ध्यान दें, BPSC ने जारी किया फॉर्म भरने की तारीख, यहां देखें

BPSC Exam 2021: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने एपीओ पद के लिए मेंस परीक्षा का फॉर्म जारी कर दिया है. परीक्षार्थी बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. बता दें कि बीपीएससी ने एपीओ पद के लिए 553 पदों की रिक्तियां निकाली थी, जिसके लिए प्रारंभिक परीक्षा भी संपन्न हो चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2021 1:40 PM

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने एपीओ पद के लिए मेंस परीक्षा का फॉर्म जारी कर दिया है. परीक्षार्थी बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. बता दें कि बीपीएससी ने एपीओ पद के लिए 553 पदों की रिक्तियां निकाली थी, जिसके लिए प्रारंभिक परीक्षा भी संपन्न हो चुका है.

वेबसाइट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोसीक्यूशन ऑफिसर (एपीओ) भर्ती 2020 प्रतियोगी परीक्षा (मुख्य) के लिए आवेदन फॉर्म आज से निकला है. मुख्य परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 5 मई को जारी किया गया था. भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जून 2021 है. मुख्य परीक्षा में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, जो प्रारंभिक परीक्षा में पास हो चुके हैं.

फरवरी में हुआ था एग्जाम- बताते चलें कि बीपीएससी द्वारा एपीओ के लिए फरवरी में प्रिलिम्स एग्जाम आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में करीब 19200 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें से करीब 3000 परीक्षार्थी पास हुए थे. अब इनमें से 553 लोगों का सेलेक्शन होना है.

बीपीएससी की एपीओ 2020 प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर मुख्य परीक्षा संबंधी नोटिस, विज्ञापन और आवेदन के लिए विस्तृत निर्देश देख सकते हैं. वहीं बताया जा रहा है कि बीपीएससी द्वारा जल्द ही एग्जाम डेट और सेंटर को लेकर नया ऐलान किया जा सकता है.

Also Read: Chamki Bukhar: कोरोना के बीच बिहार में डराने लगी चमकी बुखार, उत्तर बिहार में अब तक दो की मौत

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version