बिहार में भाजपा आलाकमान का दूसरा बड़ा फैसला, सम्राट चौधरी के बाद अब इस नेता को दी बड़ी जिम्मेदारी..

‍Bihar Politics: बिहार में भाजपा अपने संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार बदलाव कर रही है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुनील ओझा को बिहार प्रदेश भाजपा का सह प्रभारी नियुक्त कर दिया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश में सह प्रभारी के पद पर कार्यरत थे.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 29, 2023 1:48 PM

‍Bihar Politics: बिहार में भाजपा (‍BJP) अपने संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार बदलाव कर रही है. ऐसे में, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने सुनील ओझा को बिहार प्रदेश भाजपा का सह प्रभारी नियुक्त कर दिया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश में सह प्रभारी के पद पर कार्यरत थे. वो बनारस में पीएमओ का कार्य देखते थे. बताया जाता है कि सुनील ओझा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं. उन्हें 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और उसके बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार भाजपा में ये बड़ा बदलाव है.

यूपी की तरह बिहार को करेंगे सशक्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सुनील ओझा अब बिहार में पार्टी को सशक्त करेंगे. वो मूल रूप से गुजरात के भावनगर के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि वो भावनगर से दो बार विधायक रहे हैं. इसके बाद पार्टी ने जब उन्हें 2007 में टिकट नहीं दिया को उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और हार गए. इसके बाद, उनके और नरेंद्र मोदी के बीच थोड़ी दूरियां बढ़ गयी. मगर 2011 में वो एक बार फिर से मोदी के करीब आए. इसके बाद उन्हें गुजरात में भाजपा का प्रवक्ता बना दिया गया.

Also Read: पटना से रांची के बीच 25 अप्रैल से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें नया शॉर्टकट रूट, टाइमिंग और बुकिंग की डिटेल
पिछले सप्ताह सम्राट चौधरी को बनाया गया था प्रदेश अध्यक्ष

भाजपा में प्रदेश स्तर पर पिछले सप्ताह भी बड़ा बदलाव किया गया था. केंद्रीय नेतृव के द्वारा बिहार को मजबूत करने का इसे एक बड़ा फैसला माना जा रहा था. सम्राट चौधरी के बिहार की कमान संभालने से कार्यकर्ताओं और नेताओं में नया उत्साह देखने को लिए मिल रहा है. कार्यकर्ता उन्हें बिहार का योगी कहकर संबोधित कर रहे हैं. इसके साथ ही, कई स्थान पर ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें उन्हें सीएम कैंडिडेट का फेस बताया जा रहा है.

Also Read: राहुल गांधी के मामले में नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दूसरे की जांच में कुछ नहीं बोल सकते, सब कुछ देख रहे

Next Article

Exit mobile version