हर घर नल का जल योजना के लिए टॉल फ्री हेल्पलाइन जारी

जिले में हर घर नल का जल योजना के तहत शत-प्रतिशत घरों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए पीएचईडी विभाग ने अहम कदम उठाया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 25, 2025 9:47 PM

बिहारशरीफ. जिले में हर घर नल का जल योजना के तहत शत-प्रतिशत घरों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए पीएचईडी विभाग ने अहम कदम उठाया है. अब नागरिक जलापूर्ति से जुड़ी किसी भी समस्या की शिकायत टॉल फ्री नंबर, व्हाट्सएप और मोबाइल ऐप के माध्यम से कर सकेंगे. इसके अतिरिक्त पीएचईडी बिहार ऐप डाउनलोड कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. नागरिक जलापूर्ति में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, पानी की कमी या अन्य समस्याओं की जानकारी इन नंबरों पर दे सकते हैं. वीडियो या फोटो भेजकर भी समस्या की रिपोर्ट की जा सकती है, ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके. हर घर नल का जल योजना का लक्ष्य जिले के हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहु.चाना है. इसके तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नल कनेक्शन का विस्तार किया गया है. अब शिकायत निवारण के लिए नई सुविधाएं शुरू की गई हैं, ताकि लोगों को बेहतर सेवा मिल सके. अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे जलापूर्ति में किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तुरंत इन नंबरों पर संपर्क करें, ताकि समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके. शिकायत दर्ज कराने के लिए उपलब्ध विकल्प टॉल फ्री नंबर: -18001231121 -18003451121 155367 व्हाट्सएप/एसएमएस: – 8544429024 -8544429082

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है