साइबर ठगी गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन अपराधी गिरफ्तार

लोन देने के नाम पर अलग अलग हिस्सों में लोगों से लाखों की ठगी करने बाले तीन साइबर ठग को कतरीसराय पुलिस को मंगलवार को मैरा गांव से ठगी करते रंगे हाथ पकड़ने में कामयाबी मिली है.

By AMLESH PRASAD | April 29, 2025 10:58 PM

कतरीसराय. लोन देने के नाम पर अलग अलग हिस्सों में लोगों से लाखों की ठगी करने बाले तीन साइबर ठग को कतरीसराय पुलिस को मंगलवार को मैरा गांव से ठगी करते रंगे हाथ पकड़ने में कामयाबी मिली है. थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मैरा गांव में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर सस्ते ब्याज दर पर लोन देने के आदि विज्ञापन देकर साइबर ठगी करने बाले गिरोह के सदस्यों के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके पश्चात पुलिस अधिक्षक नालंदा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन कर मैरा गांव में छापेमारी किया गया. छापेमारी के दौरान तीन व्यक्ति को साइबर ठगी के समान के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये ठग मैरा गांव निवासी मो सरफराज के पुत्र मो इमरान, भोला चौधरी के पुत्र नीतीश कुमार, सुनील मिस्त्री के पुत्र संकुल कुमार हैं. इनके पास से ठगी में प्रयोग किये जाने वाले आठ मोबाइल, 01 लैपटॉप, 37 हजार दो सौ रुपये नगद बरामद किया गया है. इनके गिरोह में शामिल अन्य साइबर ठगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी किया जा रहा हैं. बरामद मोबाइल एवं लैपटॉप से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन से संबंधित विज्ञापन के साक्ष्य पाये गये हैं. बरामद मोबाइल में प्रयुक्त नंबरों एवं अकाउंट नंबरों का साइबर पुलिस पोर्टल पर जांच करने पर उनके विरुद्ध विभिन्न राज्यों से ठगी से संबंघित कई शिकायत दर्ज पायी गयी हैं. सभी अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास एकत्रित किया जा रहा है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी, सअनि मनीष कुमार, रूदल पासवान, प्रसेनजीत चौघरी, संजय दास एवं पुलिस दल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है