अनियंत्रित ट्रक पुल तोड़ते हुए गड्ढे में जा पलटा

बृहस्पतिवार की अहले सुबह उकसी गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक पुल को तोड़ते हुए गड्ढे में जा पलटा.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 29, 2025 9:16 PM

चेवाड़ा. बृहस्पतिवार की अहले सुबह उकसी गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक पुल को तोड़ते हुए गड्ढे में जा पलटा.इस दौरान ट्रक चालक बाल- बाल बच गया. इस संबंध में बताया गया कि ट्रक पर कोयला का डस्ट लेकर सिकंदरा से शेखपुरा की ओर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होने के कारण उकसी गांव के समीप पुल को तोड़ते हुए गड्ढे में पलट गया. घटना बृहस्पतिवार की सुबह चार बजे के करीब घटी. गनीमत यह था कि कोई दूसरा वाहन नहीं था नहीं तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है