युद्ध के समय बचाव करने के सिखाये गये गुर

स्थानीय प्रखंड के प्लस टू विद्यालय बिंद में नागरिक सुरक्षा अधिनियम के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 28, 2025 9:44 PM

बिंद. स्थानीय प्रखंड के प्लस टू विद्यालय बिंद में नागरिक सुरक्षा अधिनियम के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं को आपातकाल व युद्ध के समय जोखिम कम करने के लिए माॅक ड्रिल सिखाया गया. समाजसेवी सिकंदर कुमार हरिओम ने कहा कि युद्ध कि आशंका होने पर सूखा राशन व पानी का भंडारण कर लेनी चाहिए. युद्ध होने की स्थिति में सायरन बजने पर सबसे निचले बेसमेंट में शरण लेनी चाहिए. हवाई हमले से बचने के लिए घर कि बिजली बंद कर देनी चाहिए. युद्ध के दौरान टेंपरेचर काफी बढ़ जाता है. इससे बचने के लिए गहराई वाले इलाके में शरण लेनी चाहिए. अफवाहों से बचें, सरकारी सूचनाओं पर भरोसा करें. एकजुटता, संयम व साहस परिचय दे. इस दौरान छात्रों ने सीमा पर तैनात जवानों के लिए रक्तदान करने का संकल्प लिया. मौके पर संकुल समन्वयक विरेश कुमार, मुखिया उमेश राउत, प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार, शैलेन्द्र कुमार, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, रंजीत कुमार, विजयशंकर पांडेय व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है