हिलसा नप में वार्ड 09 के उपचुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू

हिलसा नगर परिषद के वार्ड संख्या 9 में होने बाले उप चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 28, 2025 9:38 PM

हिलसा. हिलसा नगर परिषद के वार्ड संख्या 9 में होने बाले उप चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गया. सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 तक अनुमंडल कार्यालय में पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया. यह उपचुनाव हिलसा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पड़ने बाले वार्ड संख्या 9 के निर्वाचित वार्ड पार्षद हरिचरण दास का हृदय गति रुकने से लगभग डेढ़ साल पहले उनकी असमय मौत हो गया था. उसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के पत्रांक संख्या 50-28/ 2025 के आलोक में उपचुनाव कराया जा रहा है. यह उपचुनाव अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार पटेल के देखरेख में वार्ड संख्या 9 के अनारक्षित सीट का चुनाव हो रहा है. सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में हिलसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी स्वाति कुमारी को बनाया गया है. निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ श्री पटेल ने बताया कि नामंकन की प्रक्रिया 28 मई से लेकर 5 जून तक चलेगा. 6 जून से 9 जून तक नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी. अभ्यर्थियों की नाम वापसी 10 जून से 12 जून तक, 13 जून को अभ्यार्थियों के नामांकन वापसी के उपरांत चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा, 28 जून को सुबह 7:00 बजे से लेकर संध्या के 5:00 बजे तक मतदान होगा, जबकि 30 जून को सुबह 8:00 बजे से मतगणना कराई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है