हरनौत में बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक सम्पन्न

हरनौत प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में मंगलवार को बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक का आयोजन किया गया.

By AMLESH PRASAD | April 29, 2025 10:44 PM

बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में मंगलवार को बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक समिति के गठन के बाद पहली बार आयोजित की गयी, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जमीनी स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रविकांत कुमार ने की, जबकि इसमें मुख्य रूप से क्षेत्रीय सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक हरिनारायण सिंह, बीडीओ उज्ज्वल कांत, सीओ सोनू कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. अध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा निर्देशित है कि बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक प्रत्येक दो माह पर आयोजित की जाए. इसी क्रम में अगली बैठक जून के प्रथम सप्ताह में निर्धारित की गयी है. बैठक के दौरान उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित सभी सदस्यों रविशंकर कुमार, रामटहल साव, मो. शमी बखो, गोपेंद्र कुमार, सुनील कुमार, रामानंद यादव, पिंटू कुमार, गौतम पासवान, रामो मांझी, चितरंजन कुमार और धानो देवीने विभिन्न मुद्दों, सुझावों और शिकायतों को बैठक में प्रस्तुत किया. सदस्य रविशंकर कुमार ने मांग की कि अगली बैठक में चंडी प्रखंड के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाए. साथ ही, सरथा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में तार कवरिंग, वार्ड 13 गिरधरचक में नल-जल योजना की बहाली, वनविभाग की पोशाक वितरण की भुगतान प्रक्रिया, एवं आवास योजना के अंतर्गत मनरेगा का भुगतान लंबित करीब 100 लाभार्थियों को शीघ्र किया जाए. बैठक में मौजूद अधिकारियों में पीएचसी के प्रभारी डॉ. राजीव रंजन सिन्हा, थाना प्रभारी अमरदीप कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सौरभ सुमन, सीडीपीओ सीमा कुमारी, प्रखंड नाजीर अनिल कुमार, लिपिक कौशल कुमार समेत कई विभागीय कर्मी उपस्थित रहे. बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और सभी सदस्यों ने योजनाओं को धरातल पर उतारने की प्रतिबद्धता दोहरायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है