फरार आरोपी व नशेड़ी चढ़ा पुलिस के हत्थे

हरनौत थाना पुलिस ने बुधवार को चेरन गांव से एक पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपी सुनील सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 28, 2025 9:29 PM

बिहारशरीफ. हरनौत थाना पुलिस ने बुधवार को चेरन गांव से एक पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपी सुनील सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि आरोपी लंबे समय से पुलिस की नजरों से बचकर छिपा हुआ था, लेकिन लगातार निगरानी और सूचना के आधार पर उसे पकड़ने में सफलता मिली. इसी बीच पुलिस गश्ती के दौरान सवनहुआ डीह गांव से एक नशे में धुत युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि युवक सार्वजनिक स्थान पर हंगामा कर रहा था

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है