ग्रामीणों की सजगता से अपहृत छात्रा को छोड़ा

ग्रामीणों की सजगता से बदमाश अपहृत छात्रा को छोड़कर फरार हो गये. ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना के चार दिन बाद भी पुलिस अपहरणकर्ताओं को पकड़ नहीं सकी है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 16, 2026 10:32 PM

सिलाव. ग्रामीणों की सजगता से बदमाश अपहृत छात्रा को छोड़कर फरार हो गये. ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना के चार दिन बाद भी पुलिस अपहरणकर्ताओं को पकड़ नहीं सकी है. यह पूरा मामला बीते 14 जनवरी को नालंदा थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है़ पीड़िता एक सरकारी स्कूल में पढ़ती थी और वह स्कूल में मकर संक्रांति का अवकाश रहने के कारण घर के सामने भट्ठा पर खेल रही थी, तभी बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और उसे बाइक पर बिठाकर भागने लगे. लेकिन ग्रामीणों को इसकी भनक लग गयी जिसके बाद ग्रामीण दौडे तो बदमाश छात्रा को छोड़कर मौके से फरार हो गये. इस संबंध में जब नालंदा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार से पूछताछ की गयी तो उन्होंने कुछ बताने से परहेज कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है