जल्द ही जलेगी आतंक की लंका : उपमुख्यमंत्री

शेखपुरा जिला स्थित भाजपा कार्यालय में महान दानवीर भामाशाह की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी शिरकत किया.

By AMLESH PRASAD | April 29, 2025 10:34 PM

शेखपुरा. शेखपुरा जिला स्थित भाजपा कार्यालय में महान दानवीर भामाशाह की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी शिरकत किया. मौके पर उपमुख्यमंत्री एवं वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने भामाशाह को नमन किया. इससे पहले भाजपा कार्यालय में पहुंचे उपमुख्यमंत्री का भाजपा नेता विपिन मंडल की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया. मौके पर पत्रकारों से वर्तमान हालात पर चर्चा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने पहलगाम में घटित आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा की और इस घटना को काफी दुखद बताया. इसके साथ उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की लंका जल्द ही जलेगी. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस नकारात्मक मानसिकता वाली पार्टी है. कांग्रेस एवं उसके सहयोगी दलों की कार्यशैली सर को तन से जुदा करने वालों का हमेशा मनोबल बढ़ाती है. सत्ता के लिए विपक्षी दल कोई भी सौदा करने करने को तैयार रहते हैं और विपक्षी दलों के नेता राष्ट्र को बांटने वाले लोग हैं. ऐसे लोगों से देशवासियों को सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्तों के बलिदान की अनदेखी करने वाले कांग्रेस एवं उनके सहयोगी दल तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. इसके साथ ही आगामी बिहार चुनाव में मुख्यमंत्री को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार का चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि विकसित भारत विकसित बिहार के ध्वज को लेकर आगामी चुनाव में आगे बढ़ेंगे. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रेशमा भारती, पार्टी कार्यकर्ता मनोज कुमार सिन्हा, राहुल कुमार अकेला सहित कई अन्य लोग मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है