शराब सहित तस्कर को किया गिरफ्तार

सिलाव पुलिस ने शराब और शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया है़ थाना बाइपास से थाना के सामने में जा रहा है़

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 16, 2025 10:40 PM

सिलाव. सिलाव पुलिस ने शराब और शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया है़ थाना बाइपास से थाना के सामने में जा रहा है़ पुलिस तुरंत हरकत में आई और उसका पीछा कर दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया जवकि एक व्यक्ति भागने में सफल रहे़ गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से वोरा में बंधा 8 पीएम के 80 पीस टेटरा पैक बरामद किया है़ गिरफ्व्यतार व्यक्ति थाना क्षेत्र के मितमां गाँव के महादलित टोला का कुंदन मांझी एवं विशेषर मांझी बताये जाते है़ थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने कहा कि शराब माफिया एवं बालू माफिया को किसी भी कीमत पर बख्सा नही जायेगा़ बीते दिनों जो चोरी की घटनाएं हुई है उसके वारे में सूचना मिल रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है