पीजी डिप्लोमा प्रथम सेमेस्टर का परिणाम जारी
बिहार खेल विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा द्वारा एथलेटिक्स एवं क्रिकेट में स्नात्तकोत्तर डिप्लोमा के प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल गुरुवार को जारी किया गया।
राजगीर. बिहार खेल विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा द्वारा एथलेटिक्स एवं क्रिकेट में स्नात्तकोत्तर डिप्लोमा के प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल गुरुवार को जारी किया गया। घोषित परीक्षाफल के अनुसार एथलेटिक्स में विभास कुमार 82.7 फीसदी अंक लाकर प्रथम, 79.2 फीसदी अंक लाकर हरेन्द्र कुमार द्वित्तीय और 79.1 अंक लाकर अविनाश सिंह तृतीय स्थान पर रहे हैं। इसी तरह क्रिकेट में प्रथम स्थान पर रहे अनिकेत कुमार ने 82.7 फीसदी, द्वितीय स्थान पर सुश्री राजलक्ष्मी 81.7 फीसदी और तृतीय स्थान पर बलजीत सिंह बिहारी ने 80.6 फीसदी अंक हासिल किया है. इस अवसर पर कुलसचिव -सह- संकायाध्यक्ष रजनीकान्त ने कहा कि बीएसयू राज्य में खेल शिक्षा को नई दिशा देने के लिए सतत प्रयासरत है. प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक व प्रशिक्षण व्यवस्था का सकारात्मक परिणाम है. उन्होंने कहा कि एथलेटिक्स एवं क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेलों में संचालित स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम का उद्देश्य केवल अकादमिक ज्ञान देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से उत्कृष्ट खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं खेल विशेषज्ञ के रूप में तैयार करना है. कुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय का पाठ्यक्रम खेल विज्ञान, शारीरिक फिटनेस, तकनीकी कौशल, रणनीति, खेल मनोविज्ञान और खेल प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके. उन्होंने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। सफलता यह दर्शाती है कि लगन, निरंतर अभ्यास और सही मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है.
उन्होंने यह भी कहा कि जो विद्यार्थी इस बार अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं कर सके हैं, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है. खेल के क्षेत्र में धैर्य और निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है. विश्वविद्यालय प्रशासन और प्रशिक्षक विद्यार्थियों के साथ खड़े हैं तथा आगे भी उन्हें बेहतर संसाधन और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा.
कुलसचिव ने कहा कि बिहार खेल विश्वविद्यालय भविष्य में अन्य खेल विधाओं में भी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की योजना बना रहा है, ताकि राज्य के अधिक से अधिक युवा खेल के माध्यम से रोजगार और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान प्राप्त कर सकें. उन्होंने कुलपति शिशिर सिन्हा के नेतृत्व, परीक्षा नियंत्रक डॉ. निशिकान्त तिवारी, चेयरपर्सन सुश्री पूजा कुमारी सहित सभी संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों के सहयोग की सराहना की. उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय बिहार को खेल के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
