कबड्डी प्रतियोगिता में राजस्थान व तमिलनाडु ने बिहार को हराया
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे दिन कबड्डी के अलावे टेबल टेनिस का भी आयोजन राजगीर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इनडोर हॉल में किया गया.
राजगीर. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे दिन कबड्डी के अलावे टेबल टेनिस का भी आयोजन राजगीर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इनडोर हॉल में किया गया. इसके अलावे बुधवार की सुबह से हॉकी का महामुकाबला होना सुनिश्चित है. पहले की तरह मंगलवार को भी कबड्डी का मुकाबला सुबह और शाम की पालियों में आयोजित की गयी। सुबह के कबड्डी प्रतिस्पर्धा 18 वर्ष आयु वर्ग के बीच हुई है. पूल ए गर्ल्स प्रतिस्पर्धा में हरियाणा की टीम ने छत्तीसगढ़ की टीम को 13 अंकों के अंतर से पराजित किया है. इस प्रतिस्पर्धा में हरियाणा को 36 अंक हासिल हुआ है, जबकि छत्तीसगढ़ की टीम को 23 अंक प्राप्त कर संतोष करना पड़ा है. बॉयज कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने नौ अंकों के अंतर से जीत हासिल किया है. इस प्रतिस्पर्धा में हरियाणा की टीम को 37 अंक और आंध्रप्रदेश की टीम को 28 अंक प्राप्त हुआ है. पूल बी में अंडर 18 बॉयज कबड्डी प्रतियोगिता में राजस्थान ने बिहार को 20 अंकों के अंतर से हराया है. इस प्रतिस्पर्धा में बिहार को 36 अंक और राजस्थान को 56 अंक प्राप्त हुआ है. गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता में तमिलनाडु ने बिहार की टीम को शिकस्त दिया है. इस प्रतिस्पर्धा में बिहार को 23 अंक और तमिलनाडु को 33 अंक मिला है. इसी तरह शाम में आयोजित पूल ए और बी का मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा. पूल ए की प्रतिस्पर्धा में गर्ल्स की पंजाब टीम ने छत्तीसगढ़ की टीम को 11 अंकों से पराजित किया है. इस प्रतिस्पर्धा में पंजाब को 32 अंक और छत्तीसगढ़ को 21 अंक प्राप्त हुआ है. इस तरह बॉयज प्रतिस्पर्धा में कर्नाटक ने छत्तीसगढ़ को पांच अंकों से शिकस्त दिया है. कर्नाटक की टीम को 44 अंक और छत्तीसगढ़ की टीम को 39 अंक हासिल हुआ है. इस तरह शाम की पाली में भी मुकाबला काफी रोमांचक रहा है. पूल बी की गर्ल्स प्रतिस्पर्धा में महाराष्ट्र ने गोवा की टीम को 25 अंकों से पराजित किया है. इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र को 50 अंक और गोवा को 25 अंक मिला है. इसी तरह बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश ने असम को 30 अंकों से पराजित किया है. इस प्रतिस्पर्धा में उत्तर प्रदेश की टीम को 51 अंक और असम की टीम को केवल 21 अंक हासिल हुआ है. शादी-विवाह के मौसम कारण नहीं पहुंच रहे दर्शक : इस आयोजन का उद्देश्य न केवल युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करना है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर नई प्रतिभाओं को पहचान देना भी है. खेलो इंडिया जैसे मंच से उभरते हुए खिलाड़ियों को भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है. राजगीर में हो रही यह टेबल टेनिस प्रतियोगिता निश्चित रूप से खेल संस्कृति को नई दिशा दे रही है. रविवार और सोमवार की तरह मंगलवार को भी इस खेलो इंडिया यूथ गेम्स प्रतिस्पर्धा देखने वालों की कमी खली. खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाने वाले दर्शक इनडोर हाॅल में नहीं देखे गये. इनडोर हाॅल का पैवेलियन दर्शकों का इंतजार करते रहती है. युवाओं का मानना है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स युवाओं में जोश और खेल के प्रति रुचि पैदा करने के लिए आयोजित किया जा रहा है. लेकिन राजगीर में युवाओं को इस राष्ट्रीय प्रतिष्ठित प्रतिस्पर्धा को देखने में कोई रुचि नहीं है. कुछ लोगों का कहना है कि शादी विवाह के मौसम का असर दर्शक दीर्घा पर पड़ रहा है. दूसरी तरफ युवाओं ने कहा कि यही हाल रहा तो युवाओं में खेलों के प्रति रुचि कैसे पैदा हो सकती है. इस खेल के आयोजन में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा पानी की तरह पैसे बहाये जा रहे हैं. बावजूद दर्शक इस राष्ट्रीय प्रतिष्ठित प्रतिस्पर्धा को देखने से ललाइत और वंचित रह रहे हैं. खेलो इंडिया यूथ गेम्स लिखा गुब्बारा बना आकर्षण : खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दौरान राजगीर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक विशेष आकर्षण के रूप में विशाल गुब्बारा लगाया गया है. जिला प्रशासन द्वारा खेल का माहौल बनाने के लिए यह गुब्बारा प्रतिस्पर्धा के दूसरे- तीसरे दिन लगाया गया है. यह गुब्बारा न केवल आयोजन की भव्यता को दर्शाता है, बल्कि दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बन रहा है. यह रंग-बिरंगा गुब्बारा खेलों की ऊर्जा, उत्साह और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक लग रहा है. इसकी ऊंचाई और आकृति दूर से ही लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है. इसके माध्यम से खेल भावना, फिट इंडिया मूवमेंट और युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने का संदेश दिया जा रहा है. गुब्बारे की सजावट और उसके चारों ओर बनाए गए उत्सव के माहौल ने आयोजन को और भी खास बना दिया है. स्थानीय दर्शकों और पर्यटकों ने इसे खूब सराहा और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की जा रही है. यह गुब्बारा खेलो इंडिया के प्रचार और युवाओं को प्रेरित करने का प्रभावी माध्यम साबित हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
