राजा शर्मा का साइबर सिक्योरिटी में हुआ चयन

परवलपुर प्रखंड की मई पंचायत अंतर्गत ग्राम गागो बीघा के निवासी पंकज शर्मा के पुत्र राजा शर्मा, का चयन लंदन में उच्च शिक्षा के लिए हुआ है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 16, 2026 10:35 PM

बिहारशरीफ. परवलपुर प्रखंड की मई पंचायत अंतर्गत ग्राम गागो बीघा के निवासी पंकज शर्मा के पुत्र राजा शर्मा, का चयन लंदन में उच्च शिक्षा के लिए हुआ है. राजा शर्मा का चयन यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन के डॉक्लैंड कैंपस में एमएस (साइबर सिक्योरिटी) कोर्स के लिए किया गया है. यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे परवलपुर प्रखंड और नालंदा जिले के लिए गर्व की बात है. लंदन जैसे विश्वस्तरीय शैक्षणिक केंद्र में पढ़ाई के लिए चयनित होना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. साइबर सिक्योरिटी आज के डिजिटल युग का एक महत्वपूर्ण और भविष्य उन्मुख विषय है, जिसकी मांग देश-विदेश में लगातार बढ़ रही है. इस कोर्स के माध्यम से राजा शर्मा को आधुनिक तकनीकी ज्ञान, डिजिटल सुरक्षा प्रणालियों और अंतरराष्ट्रीय साइबर चुनौतियों की गहन जानकारी प्राप्त होगी. ग्रामीण परिवेश से निकलकर अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश पाना राजा शर्मा की मेहनत, लगन और आत्मविश्वास को दर्शाता है. उनकी यह सफलता क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है और यह संदेश देती है कि लक्ष्य स्पष्ट हो तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है. राजा शर्मा की सफलता की खबर मिलते ही गांव गागो बीघा, मई पंचायत और परवलपुर प्रखंड में खुशी का माहौल है. स्थानीय लोगों, शिक्षकों और समाजसेवियों ने उन्हें बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि वे शिक्षा पूरी कर जिले, राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है