वार्षिक निरीक्षण के लिए हाईकोर्ट से पहुंचा दल, निरीक्षी न्यायमूर्ति आयेंगे तीन को

जिला न्यायालय के वार्षिक निरीक्षण को लेकर हाईकोर्ट से अधिकारियों का दल रविवार को यहां पहुंच कर न्यायालय में लंबित दस्तावेजों का भौतिक निरीक्षण कार्य शुरु किया. जबकि, निरीक्षी न्यायाधीश जस्टिस रुद्र प्रकाश मिश्रा 3 मई को निरीक्षण कार्य के लिए यहां पहुंचेंगे.

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 9:42 PM

शेखपुरा. जिला न्यायालय के वार्षिक निरीक्षण को लेकर हाईकोर्ट से अधिकारियों का दल रविवार को यहां पहुंच कर न्यायालय में लंबित दस्तावेजों का भौतिक निरीक्षण कार्य शुरु किया. जबकि, निरीक्षी न्यायाधीश जस्टिस रुद्र प्रकाश मिश्रा 3 मई को निरीक्षण कार्य के लिए यहां पहुंचेंगे. वे तीन दिनों तक न्यायालय के निरीक्षण के बाद 5 मई को वापस पटना लौटेंगे. इसे लेकर यहां जिला न्यायालय प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां तेज कर दी गई है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि निरीक्षण दल में पटना हाईकोर्ट से अधिकारियों में अतुल कुमार सिंह, जावेद अहमद खान, अरविंद कुमार अंशु और राजन कुमार गुप्ता शामिल है. इस संबंध में पटना उच्च न्यायालय के निगरानी निबंधक शशि भूषण प्रसाद सिंह ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार पांडेय को पत्र लिखकर निरीक्षण के कार्य में सभी प्रकार के आवश्यक सहयोग प्रदान करने को लेकर पत्र लिखा है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यायाधीश रुद्र प्रकाश मिश्रा के यहां पहुंचने पर वे सबसे पहले तीन मई को अपराह्न में जिला विधिक मॉनिटरिंग सेल के बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में डीएम-एसपी के साथ-साथ कई विभागो के प्रधान, न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता तथा लोक अभियोजक शामिल होंगे. इस बैठक में न्यायालय के कामकाज में आने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श कर उसके समाधान के मार्ग खोजने का प्रयास किया जाएगा. इस संबंध में जिला जज ने मॉनिटरिंग सेल के सभी सदस्यों को पत्र लिखकर बैठक में शामिल होने का आमंत्रण दिया है. जिसमें स्पष्ट कर दिया है कि सेल के नामित पदाधिकारी अपने स्थान पर किसी दूसरे को इस बैठक में नहीं भेज सकेंगे. जिला न्यायालय के वार्षिक निरीक्षण को लेकर न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों और न्यायालय कर्मियों के साथ-साथ अधिवक्ताओं में कई दिनों से सरगर्मी देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version