हरनौत बाजार में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

हरनौत बाजार स्थित गुनावां रोड में मंगलवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 30, 2025 9:42 PM

बिहारशरीफ. हरनौत बाजार स्थित गुनावां रोड में मंगलवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की. अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान के तहत सड़क किनारे के स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सौरभ सुमन ने बताया कि आमजन को सुगम आवागमन की सुविधा देने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक थी. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल एक बार की नहीं है, बल्कि प्रत्येक 15 दिन के अंतराल पर नियमित रूप से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा. साथ ही चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा. अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई दोपहर 2 बजे शुरू होकर शाम 3:30 बजे तक चली. अभियान के दौरान अंचलाधिकारी सोनू कुमार, राजस्व कर्मचारी अनुज कुमार और जिला पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिससे कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो सके. हालांकि, स्थानीय लोगों ने कार्रवाई के दौरान लापरवाही का आरोप भी लगाया. बाजार निवासी प्रमोद कुमार और सोनू कुमार ने बताया कि जिस स्थान पर अतिक्रमण हटाया जा रहा था, उसके ऊपर से 440 वोल्ट की विद्युत प्रवाह वाली तार गुजर रही थी. बिजली कटवाए बिना ही जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. प्रशासन की इस सख्ती से बाजार में अतिक्रमणकारियों में हड़कंप है, वहीं आमजन ने सड़क पर फैले अतिक्रमण के हटने से राहत की सांस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है