डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान वाहन को किया रवाना

डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत राजगीर अनुमंडल में विशेष प्रचार-प्रसार अभियान की शुरुआत की गई है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 25, 2025 9:50 PM

राजगीऱ डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत राजगीर अनुमंडल में विशेष प्रचार-प्रसार अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के प्रचार-प्रसार वाहन को शुक्रवार को एसडीओ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह प्रचार वाहन 25 अप्रैल से चार मई तक अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बहुल टोला में जाकर लोगों को इस योजना की जानकारी देगा. अभियान का उद्देश्य डॉ भीमराव अम्बेडकर के विचारों और उनके सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाना है.इसके अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक कल्याण और रोजगार से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी. वाहन के माध्यम से पोस्टर, बैनर, लाउडस्पीकर तथा पंपलेट के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे. सभी वर्गों का समग्र विकास हो. यह अभियान सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है