छबिलापुर थाना परिसर में जब्त दर्जनभर गाड़ियां जली

सोमवार को छबिलापुर थाना परिसर में बिजली की चिनगारी से लगी आग से जब्त कई गाड़ियां जल गयी है. यह घटना सोमवार शाम की है. इस अग्निकांड की चपेट में करीब एक दर्जन गाड़ियां जल गयी है.

By Prabhat Khabar Print | May 20, 2024 9:06 PM

राजगीर . सोमवार को छबिलापुर थाना परिसर में बिजली की चिनगारी से लगी आग से जब्त कई गाड़ियां जल गयी है. यह घटना सोमवार शाम की है. इस अग्निकांड की चपेट में करीब एक दर्जन गाड़ियां जल गयी है. अग्निशमन की चार दमकल गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है. आग पर काबू पाने में खुद अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी रवींद्र राम एवं अन्य मुस्तैदी से जुटे रहे़ घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी प्रदीप कुमार छबिलापुर थाना पहुंचे. आग पर काबू पाने तक दोनों पदाधिकारी घटना स्थल पर कैम्प करते रहे . डीएसपी ने बताया कि 440 वोल्ट के लुंजपूंज तार के आपस में टकराने से निकली चिनगारी से यह अगलगी की घटना हुई है. इस अग्निकांड में दर्जनों पेड़ पौधे झुलस गयेे हैं. घास फूस के अलावे औषधीय पौधों को भी भारी नुकसान हुआ है. थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद के अनुसार इस अग्निकांड में ट्रक, ट्रैक्टर, टम्पों, कार, एम्बेसडर आदि मालखाना की जप्त गाड़ियां और उसके टायर जल गये हैं. समाचार लिखे जाने तक एक दमकल गाड़ी आग पर नजर रखने के लिए घटना स्थल पर कैम्प कर रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आग पर काबू पाने के करीब एक घंटे बाद फिर एक जगह आग सुलग गया, जिस पर अग्निशमन दल द्वारा तुरंत काबू पा लिया गया है. थानाध्यक्ष और अग्निशमन पदाधिकारी द्वारा इस घटना में हुई वास्तविक क्षति का आकलन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version