नीतीश के नेतृत्व में हुआ चौतरफा विकास : मंत्री
द प्लस टू उच्च विद्यालय के परिसर में अस्थावां विधानसभा एनडीए कार्यकर्ताओ सम्मेलन का आयोजन किया गया.
बिंद. द प्लस टू उच्च विद्यालय के परिसर में अस्थावां विधानसभा एनडीए कार्यकर्ताओ सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री बिजय कुमार चौधरी, संजय सरावगी व विधायक डॉ जितेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मंत्री बिजय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आप लोगों से मिलने के लिए नालंदा का प्रभारी बना दिया. नीतीश कुमार बिहार को शुन्य से पराकाष्ठा तक पहुंचाया है. मोदी के नेतृत्व में भारत तरक्की कर रहा है. वैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में बिहार तरक्की कर रहा है. 2005 के पहले किसी भी कार्यक्रम में इक्का-दुक्का महिलाएं भाग लेती थी. महिला सशक्तिकरण का नतीजा है कि आज कार्यक्रम में महिलाएं बढ़ चढकर भाग लेती है. सभा मंच पर बैठने वाले लोगों से महत्वपूर्ण मंच के नीचे बैठने वाले लोग हैं. मंच के नीचे बैठने वाले लोगों के आशिर्वाद से आज हम लोग मंच पर बिराजमान है. भारत सरकार के मंत्री सतीश चन्द्र दुवे ने कहा कि एनडीए पांच पांडवों का दल है. मोदी के नेतृत्व में भारत तरक्की कर रहा है वैसे ही नीतीश के नेतृत्व में बिहार तरक्की कर रहा है. एनडीए के लोग हमेशा से नारी का सम्मान किया. भारत के लोग हमेशा नारी शक्ति कि पुजा करते आये है, कभी सरस्वती के रूप में तो कभी मां दुर्गा के रूप में पूजा करते हैं. वहीं राजद व कांग्रेस गाली गलौज करने वाली पार्टी है. जो इस दुनिया में नहीं है, वैसे मातृ शक्ति का अपमान किया है. बैसे पार्टी के नेताओं से बचकर रहें. उन्होंने कहा कि किसानों को 6 हजार रूपए किसान सम्मान निधि देकर सहायता पहुंचाने का काम किया है. बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि नीतीश कुमार विश्वकर्मा के रूप में बिहार को बनाने सजाने का काम किया है. भुमिहीनों को बासीगत पर्चा, हर घर शौचालय व 125 युनिट बिजली माफ करने जैसी कई तरह बिकासोपरक कार्य किये है. बिहार में उद्योग लगाने वाले उधोगपति को जमीन उपलब्ध कराया जाएगा. मैं मिथिला की धरती से आता हूं. मिथिला के धरती पुरौना में सीता मैया कि भव्य मंदिर बनेगी. मंदिर बनने से पर्यटकों में काफी इजाफा होगा. जो लोग अयोध्या में भगवान राम का दर्शन करेंगें, वह माता सीता का दर्शन करने बिहार आंयेगें. मुख्यमंत्री जी ने 125 युनिट बिजली माफ करने से मिथिला के स्तर फीसदी लोगों का बिजली बिल शुन्य हो गया है. उन्होंने कहा कि अस्थावां विधायक डॉ जितेन्द्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को शुन्य से पराकाष्ठा तक पहुंचाया है. 2005 के पहले बिंद के सात पंचायत सात भागों में बटा हुआ था. आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में अस्थावां ही नहीं पुरे बिहार का सर्वांगीण विकास हुआ है. बिहार में बिकास की गंगा वही है. राजद व कांग्रेस के माय वहिन योजना के छल प्रपंच व प्रलोभन से बचकर रहें हैं. किसी के बहकावे में नहीं आए. मुख्यमंत्री जी के विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाएं. हम आपके हैं,आपसब हमारे हैं. अपने जो प्यार व स्नेह दिया है वह कभी नहीं भूलेंगे. इस दौरान लोगों ने 2025 से 30 फिर से नीतीश दो सौ 25 के नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने फोरलेन चौक पर मंत्री पर फूलों कि वारिस व अंगबस्त्र देकर भव्य स्वागत किया. मौके पर लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र मुकुट, जिला परिषद उपाध्यक्ष नरोत्तम कुमार, बिपिन कुमार पुरूषोत्तम कुमार, अशोक कुमार सिंह, बिन्द प्रमुख टूनो देवी, ललित महतो, सरमेर जदयू अध्यक्ष बिजय प्रसाद, बीजेपी मंडल अध्यक्ष आशुतोष कुमार, जदयू नेता त्रिनयन कुमार, हम नेता संजू मालाकार, सतीश कुमार, लक्ष्मण कुमार, शैलेंद्र कुमार, अजय आयुष, प्रशांत कुमार समेत सभी दलों ने नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
