मानपुर पुलिस की छापेमारी में साइबर ठग धराया

जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सरबहदी गांव में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 27, 2025 9:23 PM

बिहारशरीफ. जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सरबहदी गांव में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शुक्रवार को मानपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया. मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सरबहदी गांव निवासी अमरजीत कुमार (24 वर्ष), पिता विनोद सिंह के घर पर विधिवत तलाशी ली. तलाशी के दौरान अमरजीत के बैग से तीन मोबाइल फोन, पांच फर्जी सिम कार्ड, तीन फर्जी एटीएम कार्ड, सात पृष्ठों की ठगी से संबंधित ऑर्डरशीट और दो लाख 41 हजार रुपये नकद बरामद किए गए. पूछताछ में अमरजीत कुमार ने साइबर ठगी में संलिप्त होने की बात स्वीकार कर ली. इसके बाद पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि साइबर अपराध के खिलाफ आसूचना संकलन कर लगातार छापेमारी की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी. छापेमारी टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष सुमन कुमार, परि.पुअनि विवेक कुमार, सअनि वकील सिंह, पीटीसी सोनू कुमार, पीटीसी सत्यप्रकाश कुमार तथा मानपुर थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है