कौन बनेगा करोड़पति के लिए निबंधन करवाने के नाम पर साइबर ठगी

टीवी पर प्रसारित चर्चित कार्यक्रम “कौन बनेगा करोड़पति” के लिए निबंधन करवाने के नाम पर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे दो बदमाशों छतीसगढ़ पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. यह गिरफ्तारी शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव से हुई है.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 9:09 PM

शेखपुरा. टीवी पर प्रसारित चर्चित कार्यक्रम “कौन बनेगा करोड़पति” के लिए निबंधन करवाने के नाम पर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे दो बदमाशों छतीसगढ़ पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. यह गिरफ्तारी शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव से हुई है. छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने कबीरपुर गांव से दो सहोदर भाइयों को गिरफ्तार किया है. छापामार दल में शेखपुरा डीआईयू प्रभारी अवधेश कुमार तथा छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला से पहुंची पुलिस टीम के पदाधिकारी रमेशचंद्रा सहित अन्य शामिल थे. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कबीरपुर गांव निवासी अरविंद यादव के पुत्र रवीश कुमार और राजीव कुमार के रूप में की गई है. इस बाबत पुलिस टीम के पदाधिकारी रमेश चंद्रा ने बताया कि कुछ माह पूर्व सरगुजा जिला के सीतापुर थाना में कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर साइबर ठगी किए जाने से संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें साइबर ठगों द्वारा साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी की गयी थी. उस मामले के अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार युवकों के मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर छत्तीसगढ़ पुलिस यहां पहुंची. जहां पुलिस को दोनों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. गिरफ्तार युवकों में एक भाई दिल्ली के एटीएम से ठगी के रूपयों की निकासी करता था. जबकि पश्चिम बंगाल के फर्जी व्यक्ति के नाम से बैंक खाता खुलवाकर उसमे रूपयों को मंगाया करता था. फिलहाल दोनो भाई अपने गांव में ही था. गिरफ्तार दोनो युवकों को स्थानीय न्यायालय में ट्रांजिक्ट रिमांड लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ लेकर चली गई. छापामारी के दौरान पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर गिरफ्तार एक अन्य युवक को कांड में संलिप्तता न होने के कारण उसे बाद में मुक्त कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version