सीएम नीतीश कुमार का राजगीर में विकास कार्यों का हवाई सर्वेक्षण रहा अधूरा, मौसम में बदलाव के कारण लौटे पटना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को सड़क मार्ग से अचानक राजगीर पहुंचे. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी.

By Prabhat Khabar | July 26, 2021 11:26 AM

राजगीर (नालंदा). मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को सड़क मार्ग से अचानक राजगीर पहुंचे. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी.

राजगीर के ऐतिहासिक पार्कों, धरोहरों, वेणुवन, आरआइसीसी, जू सफारी, नेचर सफारी, सोन भंडार, मनियार मठ, झूला मोड़, घोराकटोरा, सर्किट हाउस फॉरेस्ट गेस्ट हाउस सहित अन्य स्थानों पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था.

मुख्यमंत्री सीधे हॉकी ग्राउंड पहुंचे. वहां बिना गार्ड ऑफ ऑनर लिये हेलीकॉप्टर से विकास कार्यों के निरीक्षण व सर्वेक्षण के लिए निकल पड़े. मुख्यमंत्री द्वारा घोड़ाकटोरा में गंगाजल उद्वह परियोजना का हवाई सर्वेक्षण किया गया.

इसी दौरान अचानक मौसम में परिवर्तन होने के कारण अन्य प्रस्तावित कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. इसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से पटना वापस लौट गये. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा राजगीर में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड का स्थलीय निरीक्षण करना था.

ऐतिहासिक वेणुवन और निर्माणाधीन जू सफारी निरीक्षण का भी प्रस्ताव था, लेकिन खराब मौसम के कारण वह सब कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. सीएम के नहीं पहुंचने से लोगों में मायूसी देखी गयी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version