पइन में डूबने से बच्चे की मौत, मचा हड़कंप

गोखुलपुर थाना क्षेत्र के चौरिया गांव स्थित पईन में डुबने से एक बच्चे की मौत शनिवार को हो गई़ घटना की सूचना मिलते हीं गांव में हड़कंप मच गया़

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 13, 2025 9:59 PM

बिहारशरीफ. गोखुलपुर थाना क्षेत्र के चौरिया गांव स्थित पईन में डुबने से एक बच्चे की मौत शनिवार को हो गई़ घटना की सूचना मिलते हीं गांव में हड़कंप मच गया़ वहीं थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक चौरिया गांव के निवासी लवकुश कुमार के 11 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार हैं जो नहाने के लिए पईन में गया था और गहरे पानी चले जाने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई़ वही घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है़ परिजनो की रोने चीखने की आवाज से लोगो की आंखे नम है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है