अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के तहत जिले के बिंद प्रखंड की सभी ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ( एसएलडब्ल्युएम) का कार्य तेजी से चल रहा है.
बिहारशरीफ. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के तहत जिले के बिंद प्रखंड की सभी ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ( एसएलडब्ल्युएम) का कार्य तेजी से चल रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को बिंद ग्राम पंचायत के हाट-बाजार में दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों को कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया. जिला सलाहकार (सीबी एंड आइइसी) रोहित कुमार और एसएलडब्ल्युएम सलाहकार दीपक कुमार ने बाजार में जाकर दुकान संचालकों से संपर्क किया और उन्हें सूखे (ठोस) व गीले (तरल) कचरे को अलग-अलग करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि कचरा उठाने वाले पैडल रिक्शा पर ही कचरा डालें. ताकि उसका सही तरीके से निष्तारण किया जा सके. अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता की बात केवल कहने से नहीं, बल्कि इसे अपनाने से सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से ही हाट-बाजार और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाया जा सकता है. इस अवसर पर वार्ड रूम कर्मियों और स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने भी लोगों को जागरूक करने में सहयोग किया. अभियान के तहत आगे भी प्रखंड की अन्य पंचायतों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत बिहार सरकार गांवों में स्वच्छता और कचरा प्रबंधन को बढ़ावा दे रही है. जिले में इस अभियान के तहत 100 प्रतिशत खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ प्लस) का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है. अधिकारी ने कहा कि प्लास्टिक व अन्य आसानी से नष्ट नहीं होने वाले कचरे को अलग डस्टबीन में डाले. प्लास्टिक जैसे कचरा वायू, पानी और धरती तीनों को नुकसान पहु्ंचाता है, जो आने वाले पीढ़ी को कीमत चुकाना पड़ेगा. इसलिए समय रहते सभी लोगों को कचरा प्रबंधन को महत्व देना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
