इस्लामपुर में दिनदहाड़े अपराधियों का तांडव, पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग, गिरफ्तार अपराधी को छुड़ाया

जिले के इसलामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरडीह गांव के पास स्थित निर्माणाधीन न्यू बाईपास के ककनी खंधा इलाके में रविवार को दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा क्षेत्र थर्रा उठा.

By AMLESH PRASAD | April 29, 2025 10:42 PM

इस्लामपुर. जिले के इसलामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरडीह गांव के पास स्थित निर्माणाधीन न्यू बाईपास के ककनी खंधा इलाके में रविवार को दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा क्षेत्र थर्रा उठा. एक खुफिया सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर अपराधियों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में पुलिस द्वारा पकड़े गए एक मोस्ट वांटेड अपराधी को उसके साथी जबरन छुड़ाकर फरार हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कई संगीन मामलों में वांछित अपराधी बरडीह गांव के पश्चिमी बाइपास क्षेत्र में शराब पार्टी कर रहा है और किसी अन्य अपराधी से हथियारों की आपूर्ति की प्रतीक्षा कर रहा है. जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने पुलिस को देख गोलियों की बौछार कर दी. हालांकि इस हमले के बावजूद पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी और एक कुख्यात अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की. लेकिन जैसे ही अपराधियों ने देखा कि उनका एक साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है, उन्होंने पुलिस पर दर्जनों राउंड फायरिंग कर दी और पकड़े गये अपराधी को छुड़ा ले गये. फायरिंग की इस वारदात में दो पुलिस पदाधिकारी बाल-बाल बचे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलायीं, लेकिन अपराधी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. घटना के बाद इसलामपुर थाने सहित जिले के कई अन्य थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाकर अपराधियों की धरपकड़ के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल से कई जिंदा कारतूस के खोखे बरामद किए हैं, साथ ही पुलिस की एक बाइक भी हमले में क्षतिग्रस्त हुई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस हमले में शामिल अपराधी पूर्व में एक थानाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, सड़क लूट और डकैती जैसे कई गंभीर मामलों में शामिल रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है