सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
सहायक पावापुरी थाना परिसर में सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस को लेकर शांति समिति की एक बैठक की गई.
बिहारशरीफ. सहायक पावापुरी थाना परिसर में सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस को लेकर शांति समिति की एक बैठक की गई. बैठक में प्रशासन ने सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया. बैठक में कहा गया कि अगर कोई इस आदेश का उल्लंघन करेंगे तो उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. सहायक पावापुृरी थानाध्यक्ष भावना कुमारी ने बताया कि सरस्वती पूजा के आयोजन के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। बिना लाइसेंस पूजा करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस बैठक में बताया गया कि सरस्वती पूजा के लिए विभिन्न गांवों और स्थानों से लाइसेंस हेतु आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्रशासन ने सभी पूजा समितियों से नियमों का पूर्ण पालन करने, समय पर लाइसेंस प्राप्त करने और शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व का आयोजन सुनिश्चित करने की अपील की. इस अवसर पर एएसआई विनोद कुमार, एएसआई रामजी प्रसाद, एएसआई असगर हुसैन, एसआई रामेश्वर ठाकुर व एएसआई अनिल कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी समेत गणमान्य लोगों में मानिकचंद कुशवाहा, अशोक उपाध्याय, बलराम प्रसाद, रामचंद्र सिंह घोष, रामानंद केवट, महताब खान, एजाज खान, विवेक कुमार, अंकुश कुमार और रवि लाल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
