रेलवे जीएम को विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
हरनौत में पूमरे जोन के जीएम छत्रसाल सिंह, जोन के अन्य वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ दानापुर मंडल के डीआरएम शुक्रवार को सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना में शुक्रवार को निरिक्षण, उद्घाटन आदि करने पहुंचे थे.
बिहारशरीफ. हरनौत में पूमरे जोन के जीएम छत्रसाल सिंह, जोन के अन्य वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ दानापुर मंडल के डीआरएम शुक्रवार को सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना में शुक्रवार को निरिक्षण, उद्घाटन आदि करने पहुंचे थे. इस दौरान इस कारखाना के ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्पलाईज यूनियन शाखा के कर्मियों ने कारखाना परिसर में स्थित विश्रामती भवन में जीएम श्री सिंह को फुले देकर सम्मानित किया. साथ ही सात बिंदुओं पर विभिन्न मांगों को लेकर जीएम को ज्ञापन सौंपा. वहीं शाखा अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि समाडिका में कर्मचारियों की माप/कार्य निर्धारण समयानुरूप नहीं होने के कारण कर्मचारियों पर कार्य का लोड प्रतिदिन बढ़ने के कारण वर्क स्टडी कराए जाने, कारखाना के कार्य समय को ध्यान में रखते हुए पटना की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 03249 पलामु एक्स्प्रेस का ठहराव हरनौत स्टेशन पर 17:10 से 17:25 बजे तक किया किया जाए. ताकि सडिमका के कर्मचारी कार्योपरान्त सही समय से गाड़ी पकड़ सके।गाड़ी सख्यां 63364 राजगीर मेमू को पूर्ववत समय 17:10 बजे पर ही रखने. गाड़ी की समय मे परिवर्तन जो किया गया उसे पहले जैसा रखा जाए. क्योंकि कर्मचारीयों को कार्योपरान्त गाड़ी नहीं पकड़ा पा रहे है. हेल्थ यूनिट को मंडलीय अस्पताल कि दर्जा दिया जाए. यहां तक इस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड बीथ रेडियोलॉजिस्ट तथा सभी ब्लड सैंपल की जाँच हेतू मशीन एवं स्टाफ की व्यवस्था किया जाए. इसके साथ ही 24 घंटे सेवा प्रदान किया जाए. इसके साथ ही यदि सम्भव हो तो तत्काल बिहार शरीफ से किसी बेहतरीन निजी अस्पताल से टाइ अप कि व्यवस्थाएं कराया जाए. उन्होंने मांग कि यहां निर्माण 50 नॉन एसी कोच पीओएच के लिए किया गया था. वर्तमान मे कर्मचारियों एवं अधिकारियों के विशेष प्रयास द्वारा यहाँ एसी एवं एलएचबी कोच का पीओएच किया जा रहा है. जबकि यह कारखाना पूमरे का एक मात्र पीओएच कारखाना है. वर्तमान मे यह पूमरे के सभी गाड़ियो का पीओएच क्षमता नहीं रखता है. इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर एवं नियमित कर्मचारी वृद्धि करके क्षमता को बढ़ाया जा सकता है. यदि आवश्यक हो तो रेलवे कॉलोनी के पूरव साइड में इंफ्रास्ट्रक्चर करके कारखाना का विस्तारीकरण किया जाए. उन्होंने अगली मांग की है कि बिहार विधान सभा चुनाव 2025 का यात्रा भत्ता कर्मचारीयों को शीघ्र भुगतान करे तथा अतिम मांग रखा है कि रेलवे कॉलोनी स्थित आवास का विस्तारीकरण करें. मौके पर शाखा सचिव विपीन बिहारी पंडित, कोषाध्यक्ष मंटु कुमार, उपाध्यक्ष धनजी, संयुक्त सचिव रविरंजन, कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह, सहायक सचिव में अर्चना, दिलीप, शत्रुघ्न व रविरंजन समेत अन्य मौजूद. बिहारशरीफ. हरनौत में पूमरे जोन के जीएम छत्रसाल सिंह, जोन के अन्य वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ दानापुर मंडल के डीआरएम शुक्रवार को सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना में शुक्रवार को निरिक्षण, उद्घाटन आदि करने पहुंचे थे. इस दौरान इस कारखाना के ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्पलाईज यूनियन शाखा के कर्मियों ने कारखाना परिसर में स्थित विश्रामती भवन में जीएम श्री सिंह को फुले देकर सम्मानित किया. साथ ही सात बिंदुओं पर विभिन्न मांगों को लेकर जीएम को ज्ञापन सौंपा. वहीं शाखा अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि समाडिका में कर्मचारियों की माप/कार्य निर्धारण समयानुरूप नहीं होने के कारण कर्मचारियों पर कार्य का लोड प्रतिदिन बढ़ने के कारण वर्क स्टडी कराए जाने, कारखाना के कार्य समय को ध्यान में रखते हुए पटना की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 03249 पलामु एक्स्प्रेस का ठहराव हरनौत स्टेशन पर 17:10 से 17:25 बजे तक किया किया जाए. ताकि सडिमका के कर्मचारी कार्योपरान्त सही समय से गाड़ी पकड़ सके।गाड़ी सख्यां 63364 राजगीर मेमू को पूर्ववत समय 17:10 बजे पर ही रखने. गाड़ी की समय मे परिवर्तन जो किया गया उसे पहले जैसा रखा जाए. क्योंकि कर्मचारीयों को कार्योपरान्त गाड़ी नहीं पकड़ा पा रहे है. हेल्थ यूनिट को मंडलीय अस्पताल कि दर्जा दिया जाए. यहां तक इस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड बीथ रेडियोलॉजिस्ट तथा सभी ब्लड सैंपल की जाँच हेतू मशीन एवं स्टाफ की व्यवस्था किया जाए. इसके साथ ही 24 घंटे सेवा प्रदान किया जाए. इसके साथ ही यदि सम्भव हो तो तत्काल बिहार शरीफ से किसी बेहतरीन निजी अस्पताल से टाइ अप कि व्यवस्थाएं कराया जाए. उन्होंने मांग कि यहां निर्माण 50 नॉन एसी कोच पीओएच के लिए किया गया था. वर्तमान मे कर्मचारियों एवं अधिकारियों के विशेष प्रयास द्वारा यहाँ एसी एवं एलएचबी कोच का पीओएच किया जा रहा है. जबकि यह कारखाना पूमरे का एक मात्र पीओएच कारखाना है. वर्तमान मे यह पूमरे के सभी गाड़ियो का पीओएच क्षमता नहीं रखता है. इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर एवं नियमित कर्मचारी वृद्धि करके क्षमता को बढ़ाया जा सकता है. यदि आवश्यक हो तो रेलवे कॉलोनी के पूरव साइड में इंफ्रास्ट्रक्चर करके कारखाना का विस्तारीकरण किया जाए. उन्होंने अगली मांग की है कि बिहार विधान सभा चुनाव 2025 का यात्रा भत्ता कर्मचारीयों को शीघ्र भुगतान करे तथा अतिम मांग रखा है कि रेलवे कॉलोनी स्थित आवास का विस्तारीकरण करें. मौके पर शाखा सचिव विपीन बिहारी पंडित, कोषाध्यक्ष मंटु कुमार, उपाध्यक्ष धनजी, संयुक्त सचिव रविरंजन, कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह, सहायक सचिव में अर्चना, दिलीप, शत्रुघ्न व रविरंजन समेत अन्य मौजूद.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
