नगर परिषद हिलसा में स्वच्छता को लेकर बैठक
नगर परिषद हिलसा में शुक्रवार को सभी सफाई निरीक्षकों एवं कचरा संग्रहण वाहनों के चालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.
हिलसा. नगर परिषद हिलसा में शुक्रवार को सभी सफाई निरीक्षकों एवं कचरा संग्रहण वाहनों के चालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को प्रभावी रूप से सुनिश्चित करने तथा स्रोत पर कचरे का पृथक्करण कराते हुए ही कचरा संग्रह करने पर विशेष जोर दिया गया. बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण के मानकों की जानकारी दी गई तथा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और सोर्स सेग्रीगेशन में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई. समस्याओं के समाधान के लिए आगामी दिनों में संबंधित वार्डों में जन-जागरूकता अभियान एवं वार्ड सभाएं आयोजित करने के निर्देश दिए गए. बैठक में स्वच्छता पदाधिकारी, सहायक वास्तुविद, सभी सफाई पर्यवेक्षक एवं कचरा संग्रहण वाहनों के चालक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
