शेखपुरा. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर समाहरणालय स्थित परेड ग्राउंड मैदान में शनिवार को फुल ड्रेस परेड का रिहर्सल किया गया. इस अवसर पर डीएम शेखर आनंद, एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने परेड का निरीक्षण किया और झंडोत्तोलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस अवसर पर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. इस अवसर पर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय धुन बजा रहे थे. परेड की टुकड़ी में बीएमपी ,जिला पुलिस बल के जवानों की टुकड़ी के साथ ही महिला पुलिस बल ,होमगार्ड जवान ,नवोदय विद्यालय के स्काउट एंड गाइड की छात्राएं ,एनसीसी के छात्र मौजूद थे. डीएम शेखर आनंद समारोह स्थल पर अपने निर्धारित समय पर पहुंचे. इसके बाद मंच से उन्हें वाहन से पुलिस टुकड़ी के परेड का निरीक्षण किया. गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी जिले में गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य समारोह का आयोजन समाहरणालय के परेड मैदान में होगा, जहां डीएम शेखर आनंद झंडोत्तोलन करेंगे. इसको लेकर परेड मैदान को पूरी तरह से सजाया संवारा गया है तीन रंगों के कपड़ो से मैदान के चारों ओर सजाया -संवारा गया है. इसके साथ ही सभी प्रवेश द्वार पर तोरण द्वार बनाए गए हैं. मंच को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है. गणतंत्र दिवस को लेकर जिले के सभी कार्यालयों को भी सजाया -संवारा जा रहा है. कार्यालयों की साफ -सफाई के साथ ही झडोत्तोलन स्थल की आकर्षक साज -सज्जा की गई है. प्रखंड से लेकर थानों में भी चल रही है तैयारी गणतंत्र दिवस समारोह मनाने को जिला के प्रमुख सरकारी कार्यालयों के साथ ही प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ, सीओ, प्रखंड कृषि कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, प्रखंड शिक्षा कार्यालय, पीएचसी केंद्र के साथ ही सभी थानों, ओपी के साथ सरकारी कॉलेजों, हाइस्कूलों से लेकर प्राथमिक सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर है. झंडोतोलन कार्यक्रम का विभिन्न स्थानों पर निर्धारित समय * परेड ग्राउंड में झेडोत्तोलन- 09.00 बजे * समाहरणालय में झंडोतोलन- 09.45 *जिला ग्रामीण विकास अभिकरण- 10.00 * अनुमंडल कार्यालय – 10.15 * अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय – 10.25 * महादलित टोला में झंडोतोलन समारोह 10.40 * पुलिस लाइन में 11.10
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
