पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा को ले हुई ब्रीफिंग

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की पुलिस अवर निरीक्षक (एसआई) के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर नालंदा जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 15, 2026 9:09 PM

बिहारशरीफ. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की पुलिस अवर निरीक्षक (एसआई) के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर नालंदा जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जिले मेें परीक्षा के सफल, स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरूवार को अपर समाहर्ता लॉ एंड ऑर्डर की अध्यक्षता में संबंधित केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की विस्तृत ब्रीफिंग आयोजित की गई. इस अवसर पर परीक्षा से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों को कई निर्देश दिए गए. प्रारंभिक लिखित परीक्षा 18 जनवरी (रविवार) एवं 21 जनवरी (बुधवार) को दो-दो पालियों में आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02:30 बजे से 04:30 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षार्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय प्रथम पाली में 08:30 बजे पूर्वाह्न तथा द्वितीय पाली में 01:00 बजे अपराह्न निर्धारित किया गया है. बिहारशरीफ जिला मुख्यालय अंतर्गत कुल 18 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा में 18 जनवरी को कुल 24,336 अभ्यर्थी एवं 21 जनवरी को 24,331 अभ्यर्थी शामिल होंगे. जिला प्रशासन के द्वारा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक- एक केंद्र प्रेक्षक के साथ दो-दो स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अतिरिक्त, परीक्षा की सतत निगरानी के लिए 9 जोनल दंडाधिकारी एवं 4 उड़नदस्ता दंडाधिकारी भी तैनात किए गए हैं, जो भ्रमणशील रहकर निष्पक्ष परीक्षा संचालन सुनिश्चित करेंगे. इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा , जिला शिक्षा पदाधिकारी, संबंधित केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. परीक्षा केन्द्रों पर वीडियो ग्राफी:- परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए सभी केंद्रों पर अभ्यर्थियों की प्रवेश द्वार पर ही कड़ी तलाशी के बाद परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा. इस दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों पर सतत वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. परीक्षा अवधि के दौरान प्रत्येक परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इसके तहत परीक्षा केन्द्रों पर अनावश्यक भीड़ लगना, मटरगश्ती करना, हथियार आदि लेकर घूमना, लाउडस्पीकर बजाना आदि पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. परीक्षा केन्द्रों के आसपास की सभी साइबर कैफे तथा फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी .किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि के साथ परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा को ले कंट्रोल रूम की स्थापना:- परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका टॉल फ्री नंबर 18003456323 है. जिला शिक्षा कार्यालय के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को नियंत्रण कक्ष का वरीय प्रभारी पदाधिकारी नामित किया गया है. साथ ही, नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पूर्वाह्न 07:00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में, 18 जनवरी को ही अपराह्न 02:00 बजे से 05:00 बजे तक सैनिक स्कूल में नामांकन की प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा भी जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. उक्त परीक्षा के अवसर पर भी विधि-व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है. संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा केंद्रों पर समय से उपस्थित रहकर भीड़ नियंत्रण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है