1320 लीटर विदेशी शराब बरामद

सारे थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगीपुर गांव के पास स्थित एक राइस मिल के पीछे बागान में छापेमारी की.

अस्थावां. सारे थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगीपुर गांव के पास स्थित एक राइस मिल के पीछे बागान में छापेमारी की. मौके पर एक ट्रक खड़ा मिला, जिसमें दो व्यक्ति मौजूद थे. पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्तियों एवं ट्रक की बारी-बारी से तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान संदीप कुमार यादव के पैंट के दाहिने पॉकेट से ओपो कंपनी का आसमानी रंग का मोबाइल फोन तथा मो. ईसराजुल अंसारी के पैंट के दाहिने पॉकेट से हिक्स पोवा कंपनी का हरे रंग का मोबाइल फोन बरामद किया गया. वहीं ट्रक की ड्राइवर सीट के बगल वाली सीट के नीचे से 12 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर कुल 132 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई. इस प्रकार कुल 1320.63 लीटर अवैध शराब पुलिस के हाथ लगी है. पुलिस की आहट लगते ही शराब कारोबार से जुड़े अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए.इस मामले में सारे गांव निवासी स्व. राजेन्द्र सिंह के पुत्र रंजय सिंह, उनके पुत्र सन्नी कुमार, ऋषु और सोनू कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही तीन अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संदीप कुमार यादव, पिता -रामबृक्ष यादव, निवासी कर्मा गांव, थाना झटखोरी, जिला चतरा (झारखंड) तथा मो. ईसराजुल अंसारी, पिता – मो. अजमल खान, निवासी रूढ़ी गांव, थाना नावा जयपुर, जिला पलामु (झारखंड) के रूप में हुई है. इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, पुअनि. सतीश शर्मा, सअनि. बबलू कुमार, सअनि राजेश कुमार तथा चौकीदार मुन्ना कुमार शामिल थे. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी फरार हो गया. पुलिस फरार आरोपियों के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SANTOSH KUMAR SINGH

SANTOSH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >