पीएनबी मंडल के तहत खुलेंगी बैंक की दस शाखाएं : पंकज झा

पंजाब नेशनल बैंक बिहारशरीफ मंडल में पंकज कुमार झा ने नये मंडल प्रमुख पद पर कार्यभार संभाल लिया है. श्री झा इसके पहले छतीसगढ़ के रायपुर में पीएनबी के मंडल प्रमुख थे.

By Prabhat Khabar Print | May 20, 2024 9:00 PM

बिहारशरीफ. पंजाब नेशनल बैंक बिहारशरीफ मंडल में पंकज कुमार झा ने नये मंडल प्रमुख पद पर कार्यभार संभाल लिया है. श्री झा इसके पहले छतीसगढ़ के रायपुर में पीएनबी के मंडल प्रमुख थे. श्री झा कार्यभार संभालने के बाद इस मंडल के अंतर्गत नालंदा, नवादा, शेखपुरा, जमुई लखीसराय की 70 शाखा प्रबंधकों और अग्रणी प्रबंधकों के साथ रिव्यू मीटिंग की. उन्होंने इस मीटिंग में सभी शाखा प्रबंधकों को प्रधानमंत्री के द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए दिशा निर्देश दिया. उन्होंने इस रिव्यू मीटिंग में शाखा प्रबंधकों के कार्यों पर संतोष जताया और उन्हें ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की बात कही. बाद में मंडल प्रमुख श्री झा ने पत्रकारों को बताया कि कार्यभार संभालने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता यह होगी की उनके अधीन आने वाले पांच जिलों में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर फोकस करत हुए काफी लोगों को लाभान्वित करना है. इसके अलावा केेंद्र सरकार की मुद्रा योजना सहित सभी केंद्र प्रायोजित योजनाओं को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए इस पर काम किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में स्वयं सहायता समूह को बढ़ाकर दोगुनी करनी है. उन्होंने बताया कि इसी चालू वित्तीय वर्ष में बैंक की दस शाखाएं खोली जायेंगी. ऋण का ग्रोथ बढ़ाया जायेगा. कस्टमर सर्विस को तरीके से और बेहतर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सात एटीएम खोलने की भी योजना है. पीएनबी गांव गांव तक पहुंचे. इसके लिए बिजनेस कॉरपोरेटर को और भी बढ़ाया जायेगा. ताकि बैंक गांव गांव तक लोगों को सुविधा दे सके. उन्होंने बताया कि ऋण वसूली के लिए भी अभियान चलाया जायेगा जबकि व्यवसायियों को लोन की सुविधा प्रदान करने के लिए उनके साथ बैठक कर उन्हें प्रेरित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version