तमिलनाडु मामला: अफवाह फैलाने के आरोप में एक युवक गोपालगंज से गिरफ्तार, कर्नाटक के हादसे को बताया था हत्या

कर्नाटक में बिहारी मजदूर की हत्या का मामला अफवाह निकला है. सोशल मीडिया पर जिस आदमी की हत्या करने की बात कही जा रही थी गोपालगंज के उस मजदूर की कर्नाटक में रेलवे ट्रैक पर लाश मिली थी. इस घटना के बाद मृतक के परिजन संदिग्ध मौत की बात कह रहे थे और जांच की मांग कर रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2023 1:36 PM

गोपालगंज. कर्नाटक में बिहारी मजदूर की हत्या का मामला अफवाह निकला है. सोशल मीडिया पर जिस आदमी की हत्या करने की बात कही जा रही थी गोपालगंज के उस मजदूर की कर्नाटक में रेलवे ट्रैक पर लाश मिली थी. इस घटना के बाद मृतक के परिजन संदिग्ध मौत की बात कह रहे थे और जांच की मांग कर रहे थे. वहीं, इस मामले को लेकर गोपालगंज पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी. इस मामले में अफवाह फैलाने वाले एक युवक उमेश महतो को गोपालगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार युवक का नाम उमेश महतो है, जो माधोपुर ओपी के माधोपुर गांव का रहने वाला है.

ट्रेन से कटकर हुई थी मौत

एसपी स्वर्ण प्रभात ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि माधोपुर गांव के रहने वाले रविंद्र महतो की सात मार्च को बेंगलुरु में ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी, जिसके बारे में ऐसी अफवाह फैलाई जा रही थी कि मजदूर की तमिलनाडु में हत्या की गयी है. एसपी ने जांच के बाद इस पूरे मामले को अफवाह बताया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के बेंगलुरु में ट्रेन से कटकर रविंद्र महतो की मौत होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले अन्य लोगों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई जारी है.

मृतक के परिजनों ने लगाया था आरोप

एक माह पहले बरौली के माधोपुर गांव के रहने वाला रविंद्र महतो रोजगार के लिए कर्नाटक गया था. रविंद्र के साथ सीवान और गोपालगंज के कई लोग रहते थे. सात मार्च को उसकी मौत की सूचना परिजनों को मिली थी. कर्नाटक पुलिस की ओर से चन्नसंद्रा और यलहंका रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना दी गयी थी. इस घटना को लेकर सीवान और गोपालगंज के मजदूरों ने बार-बार गलत तरीके से जानकारी दी. कभी मारपीट में मौत होने की बात कह रहे थे, तो कभी हमले में मौत की बात कह रहे थे.

Next Article

Exit mobile version