बिहार: रात भर युवक ने डीजे पर किया डांस, सुबह पेड़ से लटका मिला शव, मौत की गुत्थी पुलिस भी उलझी

बिहार के गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के हुसेपुर नया शहर में अजीब मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक युवक ने पूरी रात डीजे पर डांस करने के बाद सुबह में पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 29, 2023 8:42 AM

बिहार के गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के हुसेपुर नया शहर में अजीब मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक युवक ने पूरी रात डीजे पर डांस करने के बाद सुबह में पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. परिजनों का कहना है कि युवक मानसिक रुप से कमजोर था. हालांकि, पुलिस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों एंगिल से जांच कर रही है. पूछताछ में पता चला है कि मृतक का रात में किसी से विवाद भी हुआ था.

तिलक समारोह में डीजे और ऑर्केस्ट्रा का था आयोजन

हुस्सेपुर नया शहर के शंभू प्रसाद के घर के पास ही एक तिलक समारोह था. जहां रात में डीजे और ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. इसी जगह पर शंभू प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र विकेश कुमार मौजूद था. रात में जब सब लोगों ने खाना खा लिया, तब ऑर्केस्ट्रा का कार्यक्रम शुरू हुआ. इसमें विकेश नर्तकियों के साथ खूब ठुमके लगा रहा था. इसी दौरान उसका किसी से झगड़ा भी हुआ था. सुबह आठ बजे, वो अपने घर से एक बैग लेकर बाहर निकला. 10 बजे तक लौट कर नहीं आया, तो परिजनों को शक हुआ. इसी बीच ग्रामीणों ने सूचना दी कि गांव के बाहर जामुन के पेड़ से बंधी रस्सी पर विकेश का शव झूल रहा है.

Also Read: बिहार के बांका में सोने का अकूत भंडार! 320 फुट तक हुई खुदाई, 30 बॉक्स पत्थर भेजे गये लैब, जानें क्या है सच
रत्नागिरि में रहता था मृतक

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मामले की जानकारी तुरंत ही भोरे पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मृतक के पिता शंभू प्रसाद ने बताया है कि मृतक मानसिक रूप से कमजोर था. वह रत्नागिरि में रहता था. कल सुबह ही घर आया था. इसके बाद उसने आज पेड़ से लटक कर जान दे दी. पुलिस उससे झगड़ा करने वालों की तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version