बिहार को जल्द मिलेंगी 4 अमृत भारत एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेनें, पटना से दिल्ली का सफर होगा आसान

बिहार: सोमवार को बिहार के दौरे पर आए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मोदी सरकार के दौरान बिहार में रेलवे के बजट को 10 गुना बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही सरकार राज्य को जल्द ही 8 नई एक्स्प्रेस ट्रेनों की सौगात देने जा रही है.

By Prashant Tiwari | July 8, 2025 2:47 PM

बिहार के लोगों का सफर आसान बनाने के लिए मोदी सरकार जल्दी ही 8 नए एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर रही है. इन 8 ट्रेनों में 4 अमृत भारत एक्सप्रेस और 4 अन्य एक्सप्रेस ट्रेनें होंगी. इस बात की जानकारी खुद रेल मंत्री रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को बिहार दौरे के दौरान दी. बता दें कि कि रेलमंत्री सोमवार को समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम में रेल परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. 

पटना से दिल्ली के बीच डेली चलेगी अमृत भारत 

समस्तीपुर में कार्यक्रम समाप्त करने के बाद रेल मंत्री पटना पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि रेलवे पटना से नई दिल्ली के बीच प्रतिदिन, दरभंगा-लखनऊ एवं मालदा टाउन-लखनऊ के मध्य एक-एक साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन व सहरसा और अमृतसर के बीच  अमृत भारत ट्रेन और जोगबनी से इरोड (तमिलनाडु) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस  चलाने की तैयारी है. इससे रोजगार, व्यापार और पढ़ाई के सिलसिले में सफर करने वाले लोगों को राहत मिलेगी और सीटों को लेकर उन्हें बहुत दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन के मामले में बिहार देश में पहले या दूसरे नंबर पर है. 

बिहार के लिए 5 नई ट्रेनों की घोषणा

1-पटना से दिल्ली के लिए प्रतिदिन नई अमृत भारत एक्सप्रेस की घोषणा

 2-दरभंगा से लखनऊ के लिए साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस की घोषणा 

3-मालदा टाउन से लखनऊ के लिए वाया बिहार अमृत भारत एक्सप्रेस की घोषणा 

4-जोगबनी से तमिलनाडु के ईरोड के लिए प्रतिदिन नई एक्सप्रेस ट्रेन 

5 -सहरसा से अमृतसर के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में रेलवे परियोजनाओं के लिए सरकार ने खोला खजाना

रेलमंत्री ने यह भी बताया कि  केंद्र में जब से एनडीए की सरकार आई है तब से प्रधानमंत्री ने बिहार में रेलवे के विकास के लिए खजाना खोल दिया है. पिछले 11 साल में बिहार में रेलवे के विकास के लिए बजट को दस गुना बढ़ाकर 10 हजार करोड़ कर दिया है. 11 वर्षों में काफी लंबित परियोजनाओं को पूरा किया गया. 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री बनने के बाद बिहार के 53वें दौरे पर आ रहे पीएम मोदी, देंगे अरबों की सौगात