Bihar Weather Update: रफ्तार से आ रहा है तूफान ‘मोंथा’,कई जिलों में IMD का अलर्ट जारी
Bihar Weather Update: छठ पर्व की रौनक के बाद बिहार का मौसम करवट लेने वाला है. बंगाल की खाड़ी से उठ रहा ‘मोंथा’ नामक चक्रवाती तूफान अब बिहार की ओर बढ़ रहा है.110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से!
Bihar Weather Update: बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. छठ पर्व के समापन के बाद अब राज्य पर चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने 29 से 31 अक्टूबर तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश, तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है. कुछ जिलों में ऑरेंज और कुछ में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
तीन दिन तक मचा सकता है तूफान ‘मोंथा’ का तांडव
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा ‘मोंथा’ नामक चक्रवाती तूफान तेजी से उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है. इसके असर से बिहार के मौसम में अगले तीन दिनों तक भारी बदलाव देखने को मिलेगा.
इस तूफान की अधिकतम गति 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. इससे कई जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.
29 से 31 अक्टूबर तक अलर्ट पर रहेगा बिहार
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि 29 अक्टूबर से राज्य के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश शुरू होगी. 30 और 31 अक्टूबर को तूफान का असर और तेज होगा, जिसके चलते कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका है.
30 अक्टूबर को सुपौल, अररिया, किशनगंज, जमुई और बांका में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं समस्तीपुर, पटना, दरभंगा, गया, वैशाली, बेगूसराय, नालंदा, रोहतास, भोजपुर और अरवल में येलो अलर्ट लागू किया गया है.
31 अक्टूबर को तूफान का असर उत्तर बिहार की ओर बढ़ेगा. पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल और अररिया में ऑरेंज अलर्ट रहेगा, जबकि सिवान, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, सहरसा, पूर्णिया और समस्तीपुर जैसे जिलों में येलो अलर्ट रहेगा.
तेज हवाओं के साथ गिर सकता है तापमान
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, तूफान ‘मोंथा’ के कारण बिहार में हवा की गति सामान्य से दोगुनी हो सकती है. तेज हवाओं और लगातार बारिश के चलते दिन का तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिरने की संभावना है. ग्रामीण इलाकों में बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ सकती हैं, इसलिए लोगों को खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे जाने से बचने की सलाह दी गई है.
राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने अपने नियंत्रण कक्ष को सक्रिय कर दिया है और संवेदनशील इलाकों में NDRF और SDRF की टीमें तैनात करने की तैयारी चल रही है.
Also Read: Chhath Puja: छठ ने लौटाई मिठास, छठ के कारण केले की बढ़ी मांग, हाजीपुर मंडी में रिकॉर्ड कारोबार
