Bihar Weather: बिहार के 21 जिलों में हल्की बारिश के आसार, सीतामढ़ी शनिवार को रहा सबसे गर्म

बिहार के अन्य जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने राजधानी समेत प्रदेश के 21 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान लगाया है. साथ ही मौसम विभाग ने वज्रपात और मेघ गर्जन को लेकर अलर्ट जारी किया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 14, 2022 7:39 AM

पटना. बिहार में इसबार मूसलाधार बारिश कम हुई है. इससे किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं. हालांकि प्रदेश के अन्य जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने राजधानी समेत प्रदेश के 21 जिलों के भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद , गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार व किशनगंज जिले में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान लगाया है. अभी प्रदेश में बहुत कम बारिश हुई है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने वज्रपात और मेघ गर्जन को लेकर अलर्ट जारी किया है. लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की चेतावनी दी है. शनिवार को प्रदेश के रोहतास जिले में 31.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई. वहीं राजधानी का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 41.1 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा. 21 जिलों में मेघ गर्जन के साथ वर्षा के आसार हैं.

सीतामढ़ी सबसे गर्म शहर रहा

बता दें कि 41.1 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा. 35.5 डिग्री सेल्सियस राजधानी का अधिकतम तापमान रहा.शनिवार को रोहतास जिले में 31.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई. वहीं, वज्रपात को लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में दर्ज की गई वर्षा

रोहतास में 31.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई. वहीं भभुआ में 24.4, औरंगाबाद में 21.2, कुदरा में 21.2, देव में 18.4, अधवारा में 16.2, औरंगाबाद में 15.2, चेनारी में 10, सासाराम में 8.8, दाउदनगर में 4.8, रफीगंज में 4.4, शेरघाटी में 3.6, बोध गया में 2.4 एवं रोहतास के इंद्रपुरी में 2.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

Next Article

Exit mobile version