Bihar Weather Forecast : अभी दो दिन और होगी बारिश, तापमान भी बढ़ेगा

प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता बनी हुई है. अगले 48 घंटे तक राज्य में बारिश होने का अनुमान है. हालांकि, अब तापमान में इजाफा होना शुरू हो गया है. दरअसल, बिहार के उत्तर-पश्चिम इलाके से ट्रफलाइन गुजर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2021 8:33 AM
an image

पटना . प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता बनी हुई है. अगले 48 घंटे तक राज्य में बारिश होने का अनुमान है. हालांकि, अब तापमान में इजाफा होना शुरू हो गया है. दरअसल, बिहार के उत्तर-पश्चिम इलाके से ट्रफलाइन गुजर रही है.

वहीं, उसी इलाके में चक्रवाती सिस्टम भी बना हुआ है. लिहाजा उत्तरी-पश्चिमी बिहार में अच्छी बारिश और शेष प्रदेश में मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं.

आइएमडी के मुताबिक प्रदेश में अब तक 270 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 171 फीसदी अधिक है. बिहार में अभी पछिया और पुरवैया हवा का दौर शुरू हो गया है.

पूरे जून ये दोनों हवाएं चलती रहेंगी. इससे बढ़े हुए तापमान के साथ आंधी-पानी की आशंकाएं बनी रहेंगी. मंगलवार को भी पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हुई है. इसमें पटना के विक्रम इलाके में 89 मिलीमीटर, कटिहार में 60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी.

Posted by Ashish Jha

संबंधित खबर

SIR Row Bihar: SIR विवाद पर नित्यानंद राय का वार,क्या महागठबंधन फर्जी वोटरों से चुनाव जीतना चाहता है?

ED Raid in Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर ED की रेड, राष्ट्रपति कर चुकी हैं पुरस्कृत

Bihar News: झंझारपुर में शहीद रामफल मंडल पर होगा ‘मेगा शो’, पचपनिया समाज को साधने की जेडीयू रणनीति

Bihar SIR: एक मकान, 269 वोटर… मुजफ्फरपुर की मतदाता सूची में चौंकाने वाला खुलासा

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version