बिहार: गया रूट पर टला बड़ा हादसा, मालगाड़ी में लोड पटरी गिरकर दूसरी ट्रेन से टकराई, ट्रेनों का परिचालन बाधित

Bihar: गया-गोमो रेलखंड पर एक हादसे की वजह से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है. एक मालगाड़ी पटरी लोड करके जा रही थी उससे एक लोहे की पटरी छिटककर गिर गयी और मालगाड़ी से टकरा गयी. जिससे ट्रेनों का परिचालन बाधित है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 26, 2023 9:20 AM

Bihar News: गया-गोमो रेलखंड पर एक हादसे की वजह से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है. हीरोडीह के पास एक मालगाड़ी रेल पटरी लोड करके जा रही थी. अचानक उससे एक लोहे की पटरी बाहर निकल गयी और दूसरी मालगाड़ी के लिए अवरोध बन गयी. इस घटना के बाद ट्रेनों का परिचालन बाधित है.

बताया जाता है कि एक मालगाड़ी में रेल पटरी लोड होकर जा रहा था. इसी दौरान एक पटरी छिटककर बाहर गिर गयी और दूसरे मालगाड़ी से टकरा गयी. इस कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. फिलहाल कुछ ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गयी है. रेल परिचालन सामान्य करने में रेलवे अधिकारी जुटे हैं. रेल लाइन से मालगाड़ी टकरा जाने के कारण गया होकर गुजरनेवाली ट्रेनों का परिचालन बाधित है. घटनास्थल पर रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ इंजीनियरिंग विभाग की टीम पहुंची है.

(खबर अपडेट की जा रही है..)

Next Article

Exit mobile version